असंतुलित बाइक सहित देशी शराब का सेल्समैन गिरा औंधे मुंह, मौत 

Share

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन रो-रो कर बुरा हाल
पुलिस शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए
भदोही। चौरी थाना क्षेत्र के बरवा-लठिया मार्ग पर स्थित बरवा नहर में सोमवार की रात सरकारी देशी शराब के सेल्समैन की बाइक असंतुलित हो गई। सेल्समैन बाइक सहित औंधे मुंह कीचड़युक्त नहर में जा गिरा। जिसके चलते मौके पर ही सेल्समैन की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से निकलवाया पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
औराई थाना क्षेत्र के भगवतीदासपुर गांव निवासी दिनेश कहार (40 वर्ष) पुत्र अलगु कहार चौरी थाना क्षेत्र के बरवा खास गांव में स्थित सरकारी देशी शराब की दुकान पर बतौर सेल्समैन काम करता था। रात के करीब 10 बजे दिनेश दुकान को बंद कर बाइक से घर जा रहा था। सरकारी शराब के ठेके से मात्र आधे किलोमीटर आगे बरवा नहर पर पहुंचने के बाद बाइक असंतुलित हो गई। देशी शराब के ठेके का सेल्समैन बाइक सहित औंधे मुंह नहर में जा गिरा। सेल्समैन का मुंह उस कीचड़ में धंस गया। हादसे के बाद वहां पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना चौरी थाने की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह मय हमराहियों के साथ रात्रि के समय मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सेल्समैन व उसकी बाइक को नहर से निकालवाया। लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। मृतक के पास से मिले मोबाइल से पहचान की गई और इसकी सूचना पुलिस द्वारा परिजनों को दी गई। सूचना मिलते ही रात्रि के समय ही परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गए थे। जहां पर मृतक की पत्नी संगीता देवी का तो रो-रोकर बुरा हाल रहा। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। मृतक को तीन पुत्री व दो पुत्र हैं। जिनमें से सभी नाबालिग है। सबसे बड़ी पुत्री है जिसकी उम्र 15 वर्ष है। जबकि सबसे छोटे पुत्र की उम्र 5 वर्ष होगी। हादसे के बाद परिवार पर तो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *