गर्मी की तपिश से झुलस कर ठंडे पड़े वाटर कूलर

Share

स्थानीय अधिकारी साधें हुये चुप्पी
भीषण गर्मी में प्यास से ब्याकुल लोग भटक रहे इधर-उधर
शिकारपुर : चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी में राहगीरों को ठंडा पानी मिल सके इस उद्देश्य से नगर पालिका, समाजसेवियों द्वारा लगाए गए वाटर कूलर खराब पडे है खराब होने के बाद भी नगर पालिका प्रशासन, समाजसेवियों, ने इन्हें ठीक कराने की जहमत नहीं उठाई इसके चलते लोग खरीद कर पानी पीने को मजबूर है नगर में लगे लगभग सभी वाटर कूलर खराब है नगर में सबसे ज्यादा भीड़ खुर्जा अड्डा, जहांगीराबाद चूंगी चौराहा, चैनपुरा चौराहा, पर रहती है इन जगहों पर रोज हजारों लोगों का आना-जाना होता है भीषण गर्मी में लोग ठंडे पानी की तलाश में वाटर कूलर के पास पहुंचते हैं तो उन्हें निराशा हाथ लगती है पूर्व नगर पालिका, समाजसेवियों द्वारा नगर के आधा दर्जनों स्थानों पर लोगों को शीतल पेयजल मिल सके इसलिए लाखों रुपये की लागत से वाटर कूलरों को लगवाया गया था लेकिन अब ये वाटर कूलर देखरेख न होने के कारण खराब पडे हुए है किसी में तकनीकी खराबी आई तो किसी की टोटी ही गायब हो गई फिर इन वाटर कूलरों को दुबारा नहीं सही कराया गया वाटर कूलर के साथ नगर में लगे अधिकतर सरकारी हैंडपंप भी खराब पड़े है नगर में आने वाले ग्रामीण क्षेत्र के लोगों व दुकानदारों को प्यास बुझाने के लिए भटकना पड़ता है लोगों को ठंडा पानी भी नसीब नहीं हो रहा है कई महीनों से खराब पडे वाटर कूलरों को तंदुरुस्त कराए जाने की मांग की जा रही है लेकिन जिम्मेदार इसे लेकर आंखें बन्द किए हुए है जब इस सम्बन्ध में शिकारपुर नगर पालिका ईओ नीतू सिंह, से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि वाटर कूलरों के बारे में मुझे कोई जानकारी नही है आपके द्वारा जानकारी दी गई है जो वाटर कूलर खराब पड़े हैं उन्हे जल्द से जल्द सही करवा दिया जायेगा ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *