अंतिम हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान जी की 858 वी जयंती पर शर्वत वितरण कर धूमधाम से मनाया
अलीगढ आज अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अलीगढ़ ने पृथ्वीराज चौहान जी की 858 वी जयंती को बड़े धूमधाम से हरदुआगंज में कालेश्वर मंदिर पर पुष्प अर्पित कर शर्वत वितरण किया गया प्रदेश प्रभारी डॉक्टर शैलेंद्र पाल सिंह ने पृथ्वीराज चौहान जी इतिहास को लोगो के समक्ष रखा उन्होंने बताया कि पृथ्वीराज चौहान जी ने 13 वर्ष की आयु से मृत्यु तक विदेशी मुस्लिम आक्रांताओ से हिन्दू धर्म एवं समस्त जातियो को बचाने के लिए संघर्ष किया आज अंतिम सम्राट की जयंती पर 46 डिग्री तापमान की गर्मी में लोगो को रोड पर जल एवं सर्वत वितरण सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की वरिष्ठ संगठन मंत्री अनिल चौहान ने बताया कि ज्योतिषियों ने जन्म के समय ही पृथ्वी पर राज करने वाला बताया था इसलिए इनका नाम पृथ्वीराज पड़ा और वह वीर, बहादुर एवं शब्दभेदी वाण चलाने में माहिर थे इसलिए चंद्रवरदाई ने कविता के रूप में कहा “चार बांस चौबीस गज ,अंगुल अष्ट प्रमाण ता ऊपर सुल्तान है मत चूके चौहान” यह सुनकर पृथ्वीराज चौहान ने शब्दभेदी बाण से गौरी के सर को धड़ से अलग कर दिया जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि पृथ्वीराज चौहान इतने दयालु थे कि मोहम्मद गौरी को 17 बार युद्ध में हराने के बाद भी बंदी बना कर छोड़ दिया था जिला संगठन मंत्री बंटी जादौन ने कहा कि आज हमारे युवाओं को महापुरुषों के इतिहास से कुछ सीखना चाहिए हम लोग अपने ही लोगों को पीछे खींचने में लगे हैं हमे एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए कार्यक्रम में मुनेश पाल सिंह राजा ठाकुर उदित प्रताप सिंह सरविन्द चौहान जुगनू ठाकुर मनमोहन चौहान मनोज जादौन बसंत ठाकुर हरिकेश चौहान राहुल ठाकुर नीटू ठाकुर ओम ठाकुर अंकुर चौहान मुनेश ठाकुरसहित अनेक लोग उपस्थित रहे