विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रकाश नर्सिंग स्कूल में हुआ पौधा वितरण।
आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रकाश नर्सिंग कालेज मऊ के सौजन्य से पौधा वितरण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डा० मनीष कुमार राय के द्वारा नर्सिंग मे प्रशिणरत 400 से अधिक छात्र/छात्राओं को फलदार वृक्ष का वितरण किया गया। उन्होने उपस्थित सभी छात्र/छात्राओं से पौधों का रोपण एवं रक्षा का वचन लिया। डा० मनीष राय ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षण का ध्यान रखना हम सबका परम दायित्व है। उन्होने कहा कि आज के समय में पर्यावरण असंतुलित हो गया है, जिसका कारण बढ़ती आबादी, औद्योगिकिकरण और प्राकृतिक संसाधनों का अध्यधिक दोहन है और इसकी वजह से आज विश्व का तापमान निरंतर बढ़ रहा है। जिसको बचाने के लिए हम सभी लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्राचार्य डा० रवि कुमार बी० आर० सुधा, वन्दना निधी पूजा, शिवागी, मान्सी, ज्योती, हरिकला आदि लोग उपस्थित रहें।