प्रॉपर्टी डीलर सुशील कुमार की हत्या के दो अभियुक्त गिरप्तार
बिजनौर। विगत 29 मई की शाम सुशील कुमार निवासी मन्नुपुरम काॅलोनी थाना कोतवाली शहर को दो बदमाशों ने गोली मार दी थी, जिसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी। मृतक के पुत्र की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस के अनुसार 2 जून को थाना कोतवाली शहर पुलिस एवं स्वाट /सर्विलांस टीम ने घटना का अनावरण करते हुए षड्यंत्र रचने वाले पांच अभियुक्त वसीम, अतुल चौधरी, नईमुद्दीन, शुभम चौधरी एवं अर्णव तोमर को गिरफ्तार किया तथा 3 जून को थाना कोतवाली शहर पुलिस एवं स्वाट/सर्विलांस टीम ने दर्ज मुकदमे में प्रकाश में आये हसीन पुत्र नफीस अहमद निवासी मोहल्ला खत्रियान थाना कोतवाली नगर को गिरफ्तार किया। विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान अभियोग में धारा की वृद्धि की गयी। 4 जून को थाना कोतवाली शहर में दर्ज मुकदमें के प्रकाश में आये अभियुक्तगण फैजान पुत्र अनवर निवासी लकीपुरा लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ एवं सालिक पुत्र तारिक निवासी बनीयापाडा थाना कोतवाली नगर मेरठ को घटना में प्रयुक्त स्कूटी सहित गिरफ्तार किया और विधिक कार्यवाही की जारी रही है। पूछताछ करने पर फैजान ने बताया कि मेरा बिजनौर नूरपुर रोड पर मेरठ चुंगी के पास होटल है। मेरे होटल पर मेरे मामा हसीन पुत्र नफीस उसके साथियों का मृतक सुशील कुमार से प्रॉपर्टी के लेन देन को लेकर विवाद हुआ था। मृतक सुशील कुमार के होटल से चले जाने के बाद मेरे मामा हसीन व उसके साथियों ने मुझसे कहा कि सुशील कुमार की हत्या करने की व्यवस्था करवाओ। मैंने उनको बताया कि मेरठ का ही रहने वाला मेरा दोस्त सलिक है। जो पैसे लेकर हत्या करने वाले शूटरों को जानता है। हम सब ने योजना बनाकर मेरठ से शूटरों को बुलवाया और 2 लाख 50 हजार रुपए एकत्रित करके दे दिये थे। योजनानुसार 29 मई को शूटर ने अपने साथी शूटर के साथ मिलकर सेंट मैरी चौराहे से आगे आरसी एवं श्री हॉस्पिटल के सामने बिजनौर में नजीबाबाद रोड पर राकेश के खोके के पास प्रॉपर्टी डीलर सुशील कुमार को गोली मार दी, जिसमें सुशील कुमार की मृत्यु हो गयी।