कन्नौज से सपा प्रमुख अखिलेश यादव की  बड़ी जीत पर जश्न में डूबे सपाई

Share

  कन्नौज से सपा प्रमुख अखिलेश यादव की  बड़ी जीत पर जश्न में डूबे सपाई
 समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अकील अहमद पट्टा ने अपने आवास पर कार्यकर्ताओ के साथ जश्न मनाया और एक दुसरे का मुंह मीठा करके खुशियां मनाईरसूलाबाद कानपुर देहात ।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कन्नौज लोकसभा से भारी बहुमत से चुनाव जीतने पर रसूलाबाद में सपा कार्यकर्ताओं में बेहद खुशी का माहौल रहा कार्यकर्ताओ ने मिठाईयां बांट एक दूसरे का मुहं मीठा कराकर अपनी खुशियों का इजहार किया । जीत के दूसरे दिन भी नगर में जश्न का माहौल रहा ।    मंगलवार जैसे ही प्रदेश की सबसे चर्चित सीट  कन्नौज लोक सभा से सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जीत का समाचार आया वैसे ही  नगर सहित ग्रामीण अंचलो के सपा कार्यकर्ताओं में खुशियों की लहर दौड़ गई । नगर में  सपा के पूर्व ज़िला उपाध्यक्ष हाफिज मुईन खान  अभय गुप्ता धीरज यादव  गोपाल गुप्ता आशीष यादव सुधांशु यादव शरद द्विवेदी योगेश राजपूत  सत्यम ठाकुर अरुण यादव प्रदीप यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया।       पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी की  शानदार जीत  पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा लोहिया वाहिनीं के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय गुप्ता ने कहा कि  प्रदेश की जागरूक जनता  ने देश को एक  नई राह दिखाकर भाजपा के अहंकार को तोड़ दिया है ।अब यह भाजपा बदले की भावना से कोई कार्य नही कर पायेगी ।    वही वरिष्ठ नेता अकील अहमद पट्टा ने कहा कि  समाजवादी पार्टी व माननीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी हमेशा समाज के दबे कुचले शोषित वंचितों  अगड़ों पिछडो दलितों अल्पसंख्यको को उनके हकों को दिलाने के  लिए निरन्तर संघर्ष करते रहे है और इसके लिए कितना भी संघर्ष करना पड़े हम लोग पीछे हटने वाले नही है । सपा लोहिया वाहिनीं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व वरिष्ठ नेता अकील अहमद पट्टा ने कन्नौज पार्टी कार्यालय पर जाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष को जीत की बधाई दी ।    इसी तरह असालत गंज शिवम सिंह यादव अभिषेक श्रीवास्तव प्रमोद यादव मोहम्मद अरशद व तिस्ती में दीपक दुबे अंकित गुप्ता ने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जीत पर एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर खुशियों का इजहार किया । ओ

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *