पार्कर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की दो छात्राओं ने रचा इतिहास
बिजनौर। जनपद के कस्बा स्योहारा क्षेत्र के ग्राम बुढ़नपुर स्थिति पार्कर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की दो छात्राओं ने नीट परीक्षा क्वालीफाई कर इतिहास रच दिया। नीट 2024 की परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया हैं। जिसमें परिनिका गुप्ता पुत्री विशाल गुप्ता निवासी स्योहारा ने 720 अंकों में 690 प्राप्त कर प्रथम स्थान और शिक्षक अरविंद चौधरी की सुपुत्री रंगोली चौधरी ने 720 अंकों में 686 अंक प्राप्त किये। परिनिका गुप्ता ने सेंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल धामपुर से हाईस्कूल तथा बुढ़नपुर स्थिति पार्कर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल से बारहवीं की परीक्षा सम्मान सहित पास की थी। परिनिका ने अपनी सफलता का श्रेय अपने मां गीता गुप्ता व बहन अनुष्का गुप्ता को दिया। रंगोली चौधरी ने अपनी सफलता ने का श्रेय पिता अरविंद चौधरी, माता अरूणा चौधरी व अपने दादा दादी को दिया। बता दें कि रंगोली चौधरी की बड़ी बहन एक डेंटिस्ट है। रंगोली चौधरी कार्डियोलॉजिस्ट बनना चाहती है। दोनों परिवारों में खुशी का माहौल है। पार्कर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के अध्यक्ष हुकम सिंह, डायरेक्टर उमेश राणा, प्रबंधक प्रमोद कुमार त्यागी एवं प्रिंसिपल मोहम्मद तारिक सहित समस्त स्टाफ ने दोनों छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।