दुल्लहपुर गाज़ीपुर।ज़खनिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जँहा चेकप के साथ दवा उपलब्ध कराई जा रही है। रोजाना 80से 100 मरीज अस्पताल पहुंच रहे है। जिनको निःशुल्क दवा और चेकप किया जाता है । अस्पताल पर चीफ फार्मासिस्ट, नेत्र चिकित्सक, महिला चिकित्सक के न होने से मरीजों को अन्य अस्पतालों का भाग दौड़ करना पड़ता है। सबसे ज्यादा नेत्र संबंधित मरीज को गाजीपुर या प्राइवेट अस्पताल या मऊ जाने पड़ते हैं। लगभग 1 वर्ष पूर्व यहां पर नेत्र चिकित्सक हुआ करते थे जहां पर रोजाना मरीजों का देखरेख करते थे लेकिन नेत्र चिकित्सक का ट्रांसफर होने के बाद दूसरा कोई नेत्र चिकित्सक नहीं आया। वह कार्यालय बंद रहता है। साथ ही महिला चिकित्सक के न होने से पुरुष चिकित्सा की चेकअप करते हैं। छः माह से चीफ फार्मासिस्ट का सेवानिवृत होने के बाद दूसरा नियुक्ति नही हुई है। सर्जन चिकित्सक प्रियंर्जन प्रसाद ने कहा कुछ पद की नियुक्ति न होने से कुछ परेशानियां तो होती है लेकिन मरीज का चेकअप और दवा दिया जाता है। उन्होंने कहा कि बढ़ते हुए हीट वेव से बचने की जरूरत है आवश्यक ना हो तो धूप में ना निकले। कोई परेशानी हो तो तत्काल अपने नजदीकी चिकित्सक को दिखाएं। अगर किसी को लू लग गया है या लूज मोशन हो तत्काल घर पर नमक और चीनी मिलाकर घोल पिलायें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र पर अभी हेल्थ लैब का निर्माण हुआ। जँहा हर प्रकार के जांच के अलावा एक्स-रे मशीन और हेल्थ एटीएम मशीन