समीक्षा के दौरान उन्होंने दिए संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश
भदोही। जिलाधिकारी विशाल सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति की समीक्षा बैठक हुई। जिसमें विशेष वृक्षारोपण अभियान-2024 के अन्तर्गत विभागवार लक्ष्यों का निर्धारण किया गया है। जिला वृक्षारोपण समिति की विभिन्न बैठकों में विचार-विमर्श के अनुसार जनपद में विभागवार लक्ष्य आवंटित किया गया है। समस्त कार्यदाई विभागों को आवंटित लक्ष्य के अनुसार स्थल चयन कर सभी संबंधित तैयारी पूर्ण करने के निर्देश डीएम ने दिए।
जनपद में वृक्षारोपण कार्य को संपन्न कराने के लिए सभी संबंधित कार्यदाई विभाग के कार्यालयाध्यक्ष अपने विभाग के नोडल अधिकारी होंगे तथा अपने विभाग को आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष पौधरोपण कार्य पूर्ण कराएंगे। वृक्षारोपण 2024 को लेकर डीएम ने डीएफओ नीरज आर्य के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा की। जहां वर्ष 2024 में वृक्षारोपण के लिए जनपद में वन विभाग के साथ जनपद के अन्य लगभग 23 विभागों को शामिल किया गया है। जिसमें पर्यावरण विभाग, ग्राम विकास, पंचायती राज, नगर विकास, लोक निर्माण सिंचाई विभाग नहर , रेशम, कृषि, पशुपालन, सहकारिता, उद्योग, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, श्रम विभाग, परिवहन, उद्यान के विभागाध्यक्षों के साथ वर्षा काल 2024 में कराए जाने वाले वृक्षारोपण के सुचारू संचालन के लिए क्रियान्वयन के विभिन्न बिंदुओं पर बल दिया गया। डीएम ने कहा कि वृक्षारोपण 2024 को लेकर समाज के सभी लोगों का सक्रिय सहयोग एवं सहभागिता प्राप्त करते हुए इसे वृहद जनआंदोलन कर दिया जाए। जनपद में ऐसा वातावरण सृजित किया जाए कि आम जनमानस भी स्वयंमेव से जुड़ जाए। जनपद में वृक्षारोपण 2024 के तहत उत्तर प्रदेश शासन द्वारा वृक्षारोपण करने का आवंटित लक्ष्य दिया गया है। जिसके अंतर्गत वन विभाग 300000, पर्यावरण 45000, ग्राम विकास विभाग 531000, पंचायती राज विभाग 54000, आवास विकास विभाग बीड़ा 5500,लोक निर्माण विभाग 7000, नगर विकास विभाग 15000, जल निगम 8000, रेशम विभाग 19000, कृषि विभाग 106000, पशुपालन विभाग 4000, सहकारिता विभाग 2380, उद्योग विभाग 5500, माध्यमिक शिक्षा विभाग 6000, बेसिक शिक्षा 5000, श्रम विभाग 1900, परिवहन 1800, उद्यान विभाग 66000, पुलिस विभाग 6300, स्वास्थ्य विभाग 5000, उच्च शिक्षा 10000, परिवहन विभाग 1800, सिंचाई विभाग नहर 8000, ऊर्जा विभाग 2380, राजस्व विभाग के द्वारा 45000 सत्र 2024 मे पौधरोपण किया जाएगा। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिव नारायण सिंह सहित सभी संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।