बगैर किसी कोचिंग सेंटर की मदद से फर्स्ट अटेम्प्ट में पास की परीक्षा कैसरगंज/बहराइच l तहसील कैसरगंज के ग्राम रेवालिया में रहने वाले मोहम्मद असहद पुत्र मौलाना अलीमुद्दीन कासमी ने बहुत ही रोमांचित वाकया पेश किया l मोहम्मद असहद ने नीट परीक्षा वर्ष 2024 का एग्जाम बगैर किसी कोचिंग सेंटर की मदद से सेल्फ स्टडी करके फर्स्ट अटेम्प्ट में ही मोहम्मद असहद ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण की l असहद ने इण्टर की परीक्षा एपेक्स इंटरनेशनल स्कूल कैसरगंज से पास की है l मोहम्मद असहद बहुत साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं l इनके पिता मौलाना अलीमुद्दीन कासमी बहराइच के मदरसा नुरुल उलूम में पढ़ाते हैं l बच्चों की लगन और मेहनत रंग लाई असहद की ख्वाहिश थी कि वह अपने कैसरगंज इलाके का एमबीबीएस परीक्षा पास करके नाम रोशन करें l इसलिए मोहम्मद असहद बगैर किसी कोचिंग सेंटर की मदद से एमबीबीएस नीट की परीक्षा 2024 में 663 नंबरों के साथ पास की कैसरगंज के क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है लोगों का उनके घरों पर मुबारकबाद देने का सिलसिला जारी है l