तेज धूप से सूख रहे थे पौधे तो सपा नेता देवा जायसवाल ने की सिंचाई 

Share

रजपुरा कालोनी के फेज-2 में स्थित पार्क के सौंदर्यीकरण और हरियाली पर लग रहा था ग्रहण
भदोही। नगर के रजपुरा बीड़ा कालोनी के फेज-2 में स्थित पार्क में सौंदर्यीकरण और हरियाली बढ़ाने के लिए पेड़-पौधे लगाए गए हैं। वहीं इस समय पड़ रही भीषण गर्मी व तेज धूप के कारण पौधे झुलस जा रहें। इसके साथ ही पेड़ भी सूखने लग रहे हैं। कालोनी के कुछ समाजसेवियों द्वारा पेड़-पौधों की सिंचाई की गई। दरअसल इस समय काफी तेज धूप हो रही है। जिसकी वजह से पार्क में लगाए गए पेड़-पौधे तेज धूप के संपर्क में रहने के कारण झुलस व सूख जा रहे थे। जिसके चलते पार्क के सौंदर्यीकरण और हरियाली पर ग्रहण लग रहा था। ऐसे में कालोनी के आवंटी व सपा नेता समाजसेवी संतोष उर्फ देवा जायसवाल, दीपक प्रताप सिंह यादव व अजीत जायसवाल आज सुबह के समय उठने के बाद सीधे पार्क में पहुंचे। जहां पर तीनों ने घंटों पसीना बहाया। उनके द्वारा पेड़-पौधों की गोड़ाई की गई और खाद दिया गया। इसके साथ ही पानी देकर सिंचाई की गई। ताकि तेज धूप के कारण पेड़-पौधे न झुलसे और न ही सूखने पाए। देवा जायसवाल ने बताया कि वैसे पार्क की देखभाल किया जा रहा है। लेकिन अब नियमित रूप से देखभाल किया जाएगा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *