पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष 10 गुना बढ़ी ठेके की कीमत मिहींपुरवा/बहराइच। विकासखंड मिहींपुरवा अंतर्गत ग्राम पंचायत कारीकोट में लगने वाला गंगा दशहरे का मेला मां कालीकोट मेला नीलामी में 10 गुने की बढ़ोतरी हई है। इस बार अरूण कुमार सिंह ने 10 लाख की बोली लगाकर ठेका अपने नाम किया। तहसीलदार अम्बिका प्रसाद चौधरी के नेतृत्त्व मे मेले की बोली सम्पन्न करवाई गई। मेला की सर्वाधिक बोली लगाकर अरुण कुमार सिंह ने मेले की वसूली का ठेका पिछले साल के मुताबिक इस वर्ष 2024 में 9 गुना की बढ़त मे लिया । मेला प्रांगण में लगने वाली दुकानों और ठेला आदि का वसूली सरकारी रेट फिक्स है। वहीं दूसरे नंबर पर इंद्रजीत सिंह ने बोली में अपनी भागेदारी दर्ज की परंतु उनका कहना है कि मेले से इतनी रकम सरकारी नियमावली के अनुसार वसूल करना सम्भव नहीं है। सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या इस बार हर वर्ष की भांति नए ठेकेदार द्वारा अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाया जाएगा या फिर नही। अरुण कुमार सिंह के सामने चुनौती यह है कि इस बार अराजक तत्व मेले में भटकने न दे और मेले में किसी भी दुकानदार से अवैध वसूली ना होने दे।