बलरामपुर । बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैंसड़ी का निरीक्षण किया। निरीक्षण में चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश कुमार , डॉ रोशन आरा समेत कुल पांच कर्मी अनुपस्थित पाए गए। सभी अनुपस्थित पाए गए कर्मियों का वेतन रोकने का आदेश मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर ने दिया। सीएमओ ने प्रसव कक्ष का निरीक्षण किया उन्होंने वहां पर उपस्थित अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गैंसडी डॉ सुरेंद्र कुमार को निर्देशित किया कि लेबर रूम में सभी व्यवस्था चाक चौबंद रखी जाय, अभिलेखों का रख रखाव ठीक से किया जाय व अभिलेखों का अपडेशन नियमित रूप किया जाय।उन्होंने कहा की जो भी गर्भवती महिलाएं प्रसव हेतु चिकित्सालय आ रही हैं, उन्हें जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत जो सेवाएं और सुविधाएं द्वारा प्रदान की जानी है सुनिश्चित किया जाए कि उन्हें वह निशुल्क प्राप्त हो। प्रसूता महिलाओं को जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत प्राप्त होने वाली चौदह सौ रुपए की धनराशि यथाशीघ्र उनके बैंक खाते में स्थानांतरित करने की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए, साथ ही बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र 48 घंटे के अंदर लाभार्थियों को देने की भी व्यवस्था किया जाए। उन्होंने अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गैंसडी को निर्देशित किया कि चिकित्सालय भवन व परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था ठीक किया जाए , शौचालयों आदि की साफ सफाई नियमित रूप से किया जाए, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। हीट वेव से प्रभावित मरीजों को बेहतर इलाज किया जाए।निरीक्षण के समय जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा,डॉ सुरेंद्र कुमार , डॉ अरविंद कुमार सीएचसी गैंसड़ी के समस्त कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे।