भगवत कथा के सोपान से पूर्व जन्मों के कष्ट समाप्त हो जातें हैं – भगवताचार्य

Share

बांदा-  बबेरू विकास खंड गांव के भभुआ में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन  पं आचार्य राजू क्रष्ण शास्त्री जी के मुखारबिंद से सुन्दर कृष्ण बाल लीला का आनंद के लिए दूर-दूर के गांवों से भक्तों का आगमन हुआ और दिल्ली से आई हुई सुंदर झांकियों का प्रदर्शन हुआ जिसमें महराज जी ने बताया कि आपस में मिल कर रहना चाहिए किसी के ज़िन्दगी का कोई भरोसा नहीं है और सभी भक्तो ने बड़े भाव से गोवर्धन पूजन किया और परिक्षित रुप में बिराज मान मुख्य जजमान रामचन्द्र अग्रहरि पत्नी श्रीमती धर्मवती अग्रहरि एवं समस्त अग्रहरि परिवार और यूं टूब के माध्यम से समस्त भक्तों ने कथा एवं झांकियों द्वारा बाल लीलाओं का आनन्द प्राप्त किया। कथा के दौरान सैकड़ों भक्त के साथ ही ग्रामीण इलाकों से आए भक्तगण मौजूद रहें।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *