जखनिया:गाजीपुर।जखनियां ब्लाक परिसर में खरीफ ग्रोष्ठी व किसान मेला का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी संजय गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाएं। कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए कृषि विभाग की ओर से लोकगीत का भी आयोजन किया गया था। जखनियां ब्लाक के 90 ग्राम पंचायत में से 300 किसानों ने भाग लिया और वैज्ञानिकों के संदेश को सुने। इस मौके पर क़ृषि विज्ञान केंद्र से डॉक्टर डी.के.सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि भूमि शोधन, बीज शोधन करें तथा भूमि की जांच कराकर उर्वरक का प्रयोग करें।जिससे भूमि की उर्वरता बनी रहे। उन्होंने कहा कि किसानों के लाभावन्ति करने के लिए सरकार पूरी तरह से कटिबंध है। किसान से अपील है की वैज्ञानिक विधि द्वारा खेती करें तो अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। पशुपालन विभाग से डॉक्टर प्रशांत कुमार ने किसानों को बताया कि पशुओं का टीकाकरण कराए और पशुओं का बीमा भी कराया ताकि पशुओं की आकस्मिक मृत्यु पर क्षतिपूर्ति हो सके। उन्होंने कहा कि कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है जिसमें पशु अस्पताल पर अपने पशुओं को लाने पर कृति गर्भाधान के तहत एक ऐसा सीमन है जिसे सिर्फ बछिया ही पैदा होगी बछड़ा पैदा होने और उसको छोड़ने का डर नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि पशुपालक द्वारा लगातार गांव-गांव में पशु चिकित्सक घूम रहे है।इन दिनों पशुओं को गला घोटू, खुरपका, मुंह पका का बीमारी होने का खतरा रहता है। जरूरत है कि पशुओं का अपना टिका लगाए। कृषि विभाग के अधिकारी बलवंत कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि की 17वीं किस्त जल्द जारी होने वाली है और यह सुनकर किस झूम उठे और साथ ही साथ कृषि निवेश केंद्र पर धान बीज की उपलब्धता के बारे में बताया गया की अनुदान घटाकर किसानों के लिए उपलब्ध है।विभिन्न वक्ताओं ने बताया कि बढ़ती हुई गर्मी तापमान को ध्यान में रखते हुए ही नर्सरी तैयार करें। इस मौके पर सहायक कृषि अधिकारी शिवम गुप्ता, डॉ प्रशांत कुमार, अशोक कुशवाहा, पवन कुमार,जितेंद्र कुमार,कन्हैया राम,हेमलता भारती, रामकृष्ण मूर्ति आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन बलवंत कुमार ने किया।