ललितपुर- भारतीय महिला जैन मिलन अरिहंत शाखा के तत्वावधान में अभिनंदनोदय तीर्थ स्टेशन रोड पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ जिसमें हृदय, फेफडा, नाडी, शुगर संबंधी 170 मरीजों का मेंदान्ता हास्पिटल गुरूग्राम के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा किया गया। जैन मिलन के राष्टीय उपाध्यक्ष एवं दिगम्बर जैन पंचायत अध्यक्ष डा अक्षय टडैया ने शिविर का शुभारम्भ करते हुए उन्होने कहा कि ऐसे शिविरों में हमें स्वास्थ परीक्षण जरूर कराना चाहिए जिससे स्वास्थ के प्रति जागरूकता रहती है और बडी से बडी बीमारियों से बचाव होता है। शिविर का शुभारम्भ दीप्रपज्जवलित कर जैन मिलन अरिहंत शाखा की अध्यक्ष मधु खजुरिया, सुधा जैन के साथ क्षेत्रीय अध्यक्ष विजय जैन लागौन, मंत्री श्रयांस जैन गदयाना महेन्द्र जैन पंचमनगर सुरेश बाब जैन चन्द्रकान्त ‘लोहिया द्वारा किया गया। मेदान्ता हास्पिटल के वरिष्ठ न्यूरो लाजिस्ट डा तन्मय त्रिवेदी एवं कार्डियोलाजिस्ट डा हिमांशु ने शिविर में जीवन को स्वस्थ बनाए रखने के लिए टिप्स दिए। चिकित्सा शिविर में करीव 30 मरीजों की ईसीजी और 170 लोगों की न्यूरो की जांच डायविटीज व्लडप्रेशर हडडी की जांच लंगस की जांच हुई और उन्हें चिकित्सीय परामर्श दिया गया। शिविर के आयोजन में किरण सतभैया, मीना जैन, छाया सिंघई, शशि कामरा अंजना अलया, साधना जैन, अर्चना जैन श्वेता जैन, जयंती अलया, श्रद्धा जैन, माया जैन अनीता जैन का योगदान रहा।