दो बाइको की आमने सामने की जबर्दस्त टक्कर मे एक बाइक सवार युवक की मौत 

Share

युवक की मौत पर गुस्साए परिजन व ग्रामीणो ने सडक पर तार लगाकर लगाया जाम दो घंटे चले जाम के बाद विधायक ने समझाबुझा जाम कराया खत्म -तीन बाइक सवार युवको के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
गोण्डा। मसकनवां-गौराचौकी मार्ग पर स्थित भोपतपुर कस्बे मे दो बाइक सवारो की आमने- सामने की जबर्दस्त टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी। गुस्साए परिजन व ग्रामीणो ने सडक पर कटीले तार लगा घंटो जाम कर प्रदर्शन किया है दो थानो सहित मौके पर भारी पुलिस के बीच क्षेत्रीय विधायक के मौके पर पहुंचने के उपरांत काफी मानमनौवल के बाद सडक जाम हटने के बाद तीन लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।छपिया थाना क्षेत्र के तेजपुर निवासी प्रदीप वर्मा पुत्र शिव प्रसाद 19 शनिवार को बाइक से भोपतपुर बाजार स्थित अपने निजी विद्यालय में जरूरी कार्य से जा रहा था। भोपतपुर बाजार में ही गौराचौकी के तरफ से ट्रिपलिंग कर आ रहे बाइक सवार युवकों ने प्रदीप की बाइक में ठोकर मार दी। ठोकर लगने से प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद बाजार में भीड़ जुट गयी। इसी दौरान दूसरी बाइक पर सवार तीनों युवक भाग निकले। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे परिजन घायल प्रदीप को सीएचसी छपिया ले गए जहां से डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही प्रदीप की मौत हो गयी।मौत के बाद गुस्साए परिजनो व ग्रामीणो ने मसकनवां-गौराचौकी मार्ग पर स्थित भोपतपुर कस्बे मे बीच सडक पर तार लगाकर जाम लगा दिया।मौके पर मौजूद भोपतपुर चौकी प्रभारी ने लोगो को समझाने की कोशिश की लेकिन गुस्साए ग्रामीण दुर्घटना करने वाले लोगो की गिरफ्तारी की मांग करने लगे इस बीच छपिया थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल राय व खोडारे पुलिस भी भारी पुलिसबल के साथ पहुंचकर ग्रामीणो को समझाने के कोशिश करने लगे। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक प्रभात कुमार वर्मा भी मौके पर पहुंचकर ग्रामीण की मानमनौवल करते हुए परिजनो को समझा बुझा दो घंटे चले सडक जाम को खत्म कराया है।थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल राय ने बताया कि मृतक के पिता शिव प्रसाद के तहरीर पर बाइक सवार सूरज, बालाजी व शिव गुप्ता निवासी गौराचौकी थाना खोड़ारे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *