वरिष्ठ पत्रकार संपादक एवं प्रमुख समाजसेवी अलविदा   कह गया ,नाम आंखों से दी विदाई

Share

 रतन जी ने पत्रकारिता को व्यवसाय नहीं बनाया, मंदिर की तरह पूजा की :  राजेश गौड़
अलीगढ समाज कल्याण सेवा संस्थान ट्रस्ट  (रजि0) कार्य क्षेत्र -संपूर्ण भारत अलीगढ़ के द्वारा केंद्रीय कार्यालय कृष्णापुरी पर एक  शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें  वरिष्ठ पत्रकार एवं संपादक प्रमुख समाजसेवी श्री रतन  रतन  जी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक  व्यक्त किया तथा 2 मिनट का मौन धारण कर  परमपिता परमेश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति  एवं मोक्ष के लिए प्रार्थना की तथा शोक संतृप्त  परिवार को धैर्य, साहस एवं शक्ति प्रदान करने की कामना की l
         इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष राजेश  गौड़ ने बताया कि श्री रतन साहब बहुत ही हंसमुख स्वभाव के ईमानदार एवं धार्मिक व्यक्ति रहे तथा उन्होंने समाज सेवा में बढ़- चढ़कर भाग लिया उनको हृदय पक्षपात होने के कारण स्टैंड पड़े थे उसके पश्चात मानव उपकार के रजत जयंती समारोह में उनसे मुलाकात हुई तथा हाल-चाल भी जाना था परंतु दुर्भाग्य बस उस रात उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया   जोकि पत्रकारिता जगत के लिए बहुत बड़ी छति है तथा हमारे लिए भी उसकी भरपाई होना संभव नहीं है उन्होंने पत्रकारिता को कभी व्यवसाय नहीं बनाया तथा मंदिर की तरह उसको स्थान दिया तथा पूजा की l इस  अवसर पर राकेश कुमार शर्मा, विनय कुमार शर्मा, आनंद वर्धन, विजय कुमार  गंगल, सरदार भूपेंद्र सिंह, सार्जेंट  मदन सिंह ,  चंद्र प्रकाश चंदेल, आनंद वर्धन , हरिशंकर पोरवाल, जलालुद्दीन मालिक , देव प्रकाश गुप्ता, इंजीनियर बी  विश्वंभर दयाल गुप्ता ,राजेंद्र सिंह वीरेंद्र कुमार गुप्ता ,चंद्रभान सिंह,  राकेश वर्मा ,देवदत्त  एवं शेखर सक्सेना ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी l

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *