ज्येष्ठ के गंगा दशहरे पर लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा नदी में स्नान किया, हिंदू पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा का पावन पर्व मनाया जाता है, शास्त्रानुसार इस दिन पवित्र गंगा नदी में स्नान करने से पापों से मुक्ति व मोक्ष की प्राप्ति होती है, तथा जीवन में सुख शांति का आगमन होता है, ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की दशमी के दिन हस्त नक्षत्र में मां गंगा स्वर्ग से धरती पर आई थी, गंगा दशहरा पर दान और स्नान आदि का अधिक महत्व बताया गया है, इस दिन विष्णु पदीय पुण्य सलिला मां गंगा का पृथ्वी पर अवतरण हुआ था, जिस कारण यह दिन गंगा दशहरा या ज्येष्ठ का दशहरा के नाम से भी जाना जाता है, इस दिन गंगा जल के स्पर्श व आत्मसात करने से जीव को स्वर्ग की प्राप्ति होती है,।