सादुल्लाह नगर (बलरामपुर )/भरोसेगंज से नथुनिया मोड़ बाजार जाने वाली सड़क उजड/ धंसकर जर्जर अवस्था में है ।राहगीरों को अनेक समस्याओ का सामना करना पड़ता है संबंधित विभाग उदासीन बना हुआ है।लगभग पांच वर्ष पूर्व पी एम जी एस वाई योजना में निर्मित सड़क धंस उजड कर जर्जर अवस्था में पहुंच गई है ।जर्जर सड़क में असंख्य छोटे बड़े गड्ढे होने से राहगीरों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है।विकास खण्ड रेहराबाजार के किरतापुर के भरोसेगंज से नथुनिया मोड़ बाजार तक जाने वाली पांच वर्ष पूर्व निर्मित हुई थी । राजेश यादव, डाक्टर उदयभान,सुखदेव ,राम सिंह वर्मा, धर्मेंद्र मिश्र, दीपक दूबे,सांवल वर्मा,राजेंद्र प्रसाद, अशोक कुमार, अनिल कुमार, नीबर, आदि ग्रामीणों ने बताया कि उक्त सड़क रेहराबाजार-उतरौला मुख्य मार्ग व हुसैनाबाद-उतरौला सम्पर्क मार्ग को जोड़ती है प्रतिदिन हजारों की संख्या में देवारी खेरा, बसावन बनकट, नव्वाकोल, किशुनपुर ग्रिंट आदि ग्राम पंचायत के हजारों राहगीर उक्त सड़क से होकर आते जाते हैं। जर्जर सड़क पर असंख्य गडढों में फंसकर राहगीर दुर्घटनाग्रस्त होकर चोटिल हो जाते हैं। ग्रामीणों ने शीघ्र उक्त सड़क के मरम्मत की मांग की है।