मुंबई से चला 3.5 करोड़ का आईफोन दिल्ली से गायब,

Share

पंचकुला में पुलिस की रेड मास्टर माइंड सहित 2 गिरफ्तार
318 आई फोन बरामद,,18 घंटे में खुलासा वसंत कुंज नॉर्थ थाना की पुलिस टीम ने करोड़ों के मोबाइल चोरी करने के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए 18 घंटे के अंदर दिल्ली और पंजाब में छापा मारकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। और 3.50 करोड़ के 318 मोबाइल बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मनदीप और सचिन के रूप में हुई है। यह वारदात 18 जून को हुई थी और पुलिस ने आज 19 जून को इस मामले का खुलासा कर लिया।डीसीपी रोहित मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि 320 मोबाइल मुंबई से दिल्ली आ रहा था। जिस गाड़ी से मोबाइल को लाया गया था, उसका ड्राइवर मनदीप ने प्लान बनाया और फिर गाड़ी को बामनोली इलाके में ले गया। वहां से मोबाइल को निकालकर दूसरे जगह पर छुपाकर रख दिया और फिर उस गाड़ी को समालखा इलाके में छुपाकर रख दिया और वहां से फरार हो गया। उसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया।एसीपी सत्यजीत सरीन की देखरेख में एसएचओ राजीव कुमार की टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से मामले की छानबीन शुरू की। पहले मनदीप को गिरफ्तार किया गया और फिर उससे पूछताछ हुई तो सचिन को भी पकड़ा गया। वारदात की प्लानिंग मनदीप ने की थी, लेकिन बाकी का प्लान, उसको छुपाने और रहने के लिए जगह सचिन ने दिया था। सचिन बेलदारी का काम करता था और मनदीप 5 साल से ड्राइविंग कर रहा था।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *