करें योग, रहे निरोग ग्रीष्मकालीन चित्रकला कार्यशाला 2024

Share

बताते चलें कि यह समर कैंप गत एक माह से चल रहा है, जिसका उद्घाटन वैश्य महिला समाज शाखा मऊ की जिला अध्यक्ष कृष्णा खंडेलवाल द्वारा किया गया था । इस कार्यशाला का शुभारंभ प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 मई 2024 को की गई। जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों को मोबाइल गेम की दुनिया से दूर कर क्रिएटिव बनाना है। समर कैंप की संस्थापिका  श्रीमती वीना गुप्ता “प्रवक्ता” सोनी धापा खंडेलवाल बालिका इंटर कॉलेज मऊ ने बताया कि, समर कैंप द्वारा बच्चों को सिर्फ चित्रकला ही नहीं बताया जाता, बल्कि बच्चों को जीवन जीने की कला,  पर्यावरण संरक्षण, योग के महत्व को भी बताया जाता है , जिससे कि बच्चे अपने शरीर और मन दोनों को स्वस्थ रख सके । स्वस्थ शरीर ही स्वस्थ मन का निर्माण करता है । योग दिवस के शुभ अवसर पर बच्चों द्वारा योग के महत्व को समझाते हुए पोस्टर बनाया गया । जिसका अवलोकन जिला विद्यालय निरीक्षक मऊ माननीय देवेंद्र गुप्ता द्वारा किया गया । बच्चों के कार्यों को देख जिला विद्यालय निरीक्षक मऊ ने बच्चों की सराहना की एवं उनके उज्जवल भविष्य के निर्माण में चित्रकला के योगदान का महत्व बताया। जिला विद्यालय निरीक्षक मऊ ने श्रीमती वीना गुप्ता “कला प्रवक्ता “सोनी  धापा मऊ की सराहना करते हुए कहा कि श्रीमती वीना गुप्ता कला के क्षेत्र में मऊ की शान है एवं ये बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देतीं हैं । पोस्टर बनाने में अमन गुप्ता, सूरज साहनी, आविष्कार ,कार्तिक वर्मा,वाची , शाहिना बानो ,प्राची , सिद्धि, चांदनी,रोशनी,  नैंसी ,आर्य शर्मा ने प्रतिभा किया।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *