भ्यासपुलिस लाइन ज्ञानपुर के परेड ग्राउंड में प्रशिक्षक लक्ष्मी देवी ने कराया सामूहिक योगाभ्यास
भदोही। दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एवं योग सप्ताह के छठवें दिन गुरुवार को डीएम विशाल सिंह के निर्देशन में जनपद के सभी नगरीय निकायो में योग प्रशिक्षक के माध्यम से सामूहिक योगाभ्यास किया गया। साथ ही रंगोली व योग पर आधारित विचार गोष्ठी के माध्यम से जनमानस को योग के प्रति प्रेरित व जागरूक किया गया।इस दौरान पुलिस लाइन ज्ञानपुर के परेड ग्राउंड मे योग प्रशिक्षक लक्ष्मी देवी ने योग शिविर के अन्तर्गत योगाभ्यास एवं प्रणायाम का अभ्यास करवाया। नगर पालिका परिषद भदोही में संदेश योगी, अखिलेश यादव व गोपीगंज बड़े शिव मंदिर परिसर में सुमित पांडेय व कपिल देव यादव, नगर पंचायत नई बाजार में योगेश पाल, नगर पंचायत खमरिया शेषधर, श्याम धर, घोसिया में सोनी पटेल, सुरियावां में अभिषेक, कुंती सिंह तथा सामूहिक स्तर पर डॉ.अमित वर्मा व डॉ.विजय की देखरेख में सामूहिक योगाभ्यास का सफल कार्यक्रम संपादित हुआ। उपरोक्त सभी निकायों सहित डीपीआरसी विकास भवन ज्ञानपुर में 11 से 2:00 बजे के बीच योग से संबंधित रंगोली व योगासन प्रदर्शन के माध्यम से योग के विभिन्न आयामों को दर्शाया गया। अपराह्न 3 से 5 बजे तक वर्तमान जीवन शैली में सभी के लिए योग की उपयोगिता व प्रशंसिकता पर संगोष्ठी आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न वक्ताओं ने अपने पक्ष रखें तथा जनमानस को योग व शारीरिक संतुलन के दतात्मय संबंधों को रेखांकित किया गया। 21 जून दिन शुक्रवार को सभी विकास खंडों, तहसीलों, ग्राम पंचायतों में सामूहिक योगाभ्यास के साथ-साथ रंगोली व योग पर विचार संगोष्ठी के माध्यम से जनमानस को जागरूक किया जाएगा।