आयुष मंत्रालय एवं जिला प्रशासन ने मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

Share

बिजनौर।नेहरू स्पोर्ट्स स्टेडियम में 21 जून को आयुष मंत्रालय एवं जिला प्रशासन के सौजन्य से दशम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का शुभारम्भ पूर्व की भांति इस वर्ष भी परंपरागत, उत्साह एवं भव्य रूप से शासन सचिव, मुख्य कार्यपालक अधिकारी/नोडल अधिकारी डा0 लोकेश एम0, जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल एवं जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया ।
शासन सचिव डा0 लोकेश एम0 ने कहा कि योग से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। प्रत्येक दिन योग करने से हमारा शरीर निरोगी रहता है और एक स्वस्थ समाज की स्थापना होती है। उन्होंने कहा कि योग हमारे शारीरिक व मन को स्वस्थ रखने में सहायक होता है और अगर हम शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ है तो देश व समाज के लिए बहुत कुछ कर सकते है।जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने कहा कि योग को हमें अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करना चाहिए और प्रत्येक दिन कम से कम आधा घंटा योग के लिए निकलना चाहिए जिससे कि हम स्वस्थ व निरोगी रह सके। उन्होंने कहा कि योग को स्वीकार व अंगीकार करते हुए अपने जीवन का हिस्सा बनायें। उन्होंने कहा कि कोई भी देश समाज व विश्व बिना अपने स्वस्थ नागरिकों के विकास नही कर सकता। उन्होंने कहा कि नियमित योगाभ्यास रोग दूर करने में सहायक होता है। उन्होंने कहा कि योग पांचवी चिकित्सकीय परामर्श के रूप मे माना जाने लगा है।उन्होंने आमजन से अपील कि की योग अपनायंे। योग जीवन को स्वस्थ व निरोग रखने में सहायक होता है। उन्होंने बताया कि दशम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2024 की थीम स्वयं और समाज  के लिए योग घोषित की गयी है।जिला पंचायत अध्यक्ष  साकेंद्र   प्रताप ने कहा कि हमारे मा0 प्रधानमंत्री जी ने योग को आगे बढ़ाया और आज पूरा विश्व इसे स्वीकार कर रहा है। उन्होंने कहा कि योग भारत की धरती से पूरे विश्व को एक बहुत बडी देन है। उन्होंने कहा कि योग एक बहुत बडी संपदा है जो हमारे पूर्वजों, ऋषियों व मुनियों ने हमंे सौंपी है।योग दिवस के अवसर पर स्टेडियम में आयोजित शिविर में शासन सचिव, मुख्य कार्यपालक अधिकारी/नोडल अधिकारी डा0 लोकेश एम0, जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप तथा सभी अधिकारियों एवं स्कूली बच्चों से लेकर 60 साल के बुजुर्गों तक ने  योग किया।इस दौरान योगाचार्य ने मंच पर योग प्रदर्शन किया। योग शिक्षक प्रशांत महर्षि ने प्राणायाम, शीर्षासन, मंडूकासन, कपालभाति, अनुलोम विलोम, सूर्य नमस्कार आदि योगासन उपस्थित सभी को कराए। स्टेडियम में आयोजित शिविर में हजारों की संख्या में साधकों ने योग किया तथा शारीरिक व मानसिक विकास में योग की महत्ता पर प्रकाश डाला गया।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर मनोज कुमार, नगर पालिका चेयरपर्सन इंदिरा सिंह,, डॉक्टर बीरबल सिंह, राकेश कुमार शर्मा,सी पी सिंह, विजयदीप बबलू, धीर सिंह, गोपाल त्यागी, बीएसए जयकरण यादव, जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *