संचारी रोग को लेकर ब्लॉक के अधिकारी हुए सख्त 

Share

जखनियां गाजीपुर। जखनियां ब्लाक सभागार में खंड विकास अधिकारी संजय कुमार गुप्ता सीडीपीओ धनेश्वर कुमार, पशु चिकित्सक डॉ प्रशांत कुमार, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी विनोद यादव के नेतृत्व में 90 ग्राम पंचायत में संचारी रोग नियंत्रण को लेकर टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया।
 सीडीपीओ धनेश्वर कुमार ने कहा कि  संचारी रोग नियंत्रण के विषय में विस्तार से लोगों को बताया गया की 1 जुलाई से 31 जुलाई तक  कार्यक्रम चलेगा।जिसमें 11 जुलाई से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान चलेगा।जिसमें आशा एवं आंगनबाड़ी द्वारा घर घर जाकर पांच बिंदुओं पर सर्वे किया जाएगा। 1बुखार के रोगियों की सूची, 2आई एल आई रोगियों अर्थात सर्दी, खांसी, बुखार के रोगियों की सूची,3 क्षय रोग से लक्षण युक्त व्यक्तियों की सूची, 4कुष्ठ रोग फाइलेरिया एवं कालाजार रोगियों के लक्ष्ण युक्त व्यक्तियों की सूची, 5कुपोषित बच्चों की सूची के साथ-साथ अन्य विषय जैसे नाली की साफ सफाई कूड़ेदान ठहरे पानी की साफ सफाई के विषय में बताया गया।खंड विकास अधिकारी संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि संचारी रोग में एक ऐसा रोग होता है जो एक रोग दूसरे रोग में संचार करता है। 1 साल में दो बार योजना चलाई जाती है। ब्लॉक के हर विभाग के कर्मचारियों को लगाया जाता है और उसके रोकथाम के लिए व्यापक रूप से गांव-गांव में प्रचार प्रसार भी किया जाता है। उन्होंने पानी पीने योग्य बताया कि हैंडमार्का 2 का पानी पीने योग्य होता है तथा उथले हैंड मार्का का पानी नहीं पीने योग्य होता है। ऐसे पानी से कपड़ा धोने जैसे कार्य होता है। इस मौके पर एडीओ पंचायत विजय मिश्र, सतीश कुमार, जयप्रकाश, फैज अहमद,यशवंत यादव, अंगद कुमार, रोशन लाल, कमलेश यादव,सुरेश पांडे सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *