बीआरसी सभागार में प्रधानाध्यापकों की हुई बैठक, संचारी रोगों की दी गई जानकारी

Share

घोरावल। बेसिक शिक्षा विभाग के नये सत्र के प्रारंभ में खण्ड शिक्षा अधिकारी घोरावल की अध्यक्षता में समस्त प्रधानाध्यापक /नोडल शिक्षकों की मासिक समीक्षा बैठक नगर स्थित ब्लॉक संसाधन सभागार घोरावल में आयोजित की गई। खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने ग्रीष्मावकाश के पश्चात पुनः एक बार विद्यालय खुलने पर सभी शिक्षकों का स्वागत  किया। उन्होंने सभी शिक्षकों को उत्साह एवं नयी ऊर्जा के साथ बच्चों का शैक्षिक विकास करने के लिए प्रोत्साहित किया। बैठक में आयुसंगत कक्षा में बच्चों का नामांकन, विद्यालय को निपुण बनाना, विभाग द्वारा प्रदत्त सभी शैक्षिक सामग्री का कक्षा में प्रयोग, बारह रजिस्टरों को डिजिटल करना, डीबीटी पेंडेंसी को समाप्त करना,यूडायस प्लस, बालगणना, परिवार सर्वेक्षण, प्रेरणा पोर्टल पर पुस्तक वितरण का सत्यापन,कम्पोजिट ग्राण्ट उपभोग प्रमाण पत्र, निर्माण सम्बन्धी प्रमाण पत्र पर चर्चा कर उचित दिशा – निर्देश दिए गए। खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी शिक्षकों को निर्देशित किया गया कि, बच्चों के विद्यालय आने से पहले पूरे विद्यालय परिसर की साफ-सफाई करा लें और बच्चों के प्रथम दिन आगमन पर उनका स्वागत करें। इस दौरान बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल से संदीप सरोज द्वारा संचारी रोग एवं दस्तक अभियान के विषय में जानकारी दी गई और 1 जुलाई से प्रतिदिन विद्यालय में कौन कौन सी गतिविधियां करनी है, इसके बारे में बताया गया। बैठक में एसआरजी विनोद कुमार, एआरपी अविनाश चन्द्र शुक्ल, धर्मराज सिंह, अखिलेश कुमार सिंह, दीनबंधु त्रिपाठी, मिथिलेश द्विवेदी, नन्द कुमार शुक्ल, रजनीश श्रीवास्तव , राजेन्द्र प्रसाद सिंह, सौरभ श्रीवास्तव एवं सभी प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *