नशा मुक्त भारत पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत सीएमओ कार्यालय सभागार में गोष्ठी का आयोजन

Share

बलरामपुर। बुधवार को नशा मुक्त भारत का अख्वाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा अधिकारी  कार्यालय सभागार में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।गोष्ठी की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी  डॉक्टर मुकेश कुमार रस्तोगी ने किया । गोष्टी को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि नशे की दवाइयां की दुरुपयोग और अवैध व्यापार के विरुद्ध 26 जून को अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है। सरकार द्वारा 12 जून से 26 जून 2024 तक नशीली दावों के दुरुपयोग पर अवैध व्यापार के विरुद्ध जन जागरूकता फैलाने के लिए पखवाड़ा मनाया गया। सीएमओ ने उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज को ड्रग्स फ्री बनाना है।  उन्होंने कहा कि हमें बच्चों को ड्रग्स सेवन करने से जुड़ी समस्याओं हीन भावना, मानसिक अवसाद आदि से बाहर निकालना है। उन्होंने कहा कि युवा अपनी उर्जा को सकारात्मक क्रिया-कलापों खेल, पढाई, कल्चरल एक्टीविटी आदि में लगाएं और ड्रग्स से दूर रहें। उन्होंने काउंसिलिंग को भी जरूरी बताया । इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय कुमार शुक्ला, डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव, डॉ अनिल कुमार चौधरी ,डॉ मीनाक्षी चौधरी, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा ,डॉ अशोक पटेल,  नसीर , विनोद त्रिपाठी, श्यामजी श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *