विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान अंतर्गत आयोजित किया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम

Share

घोरावल, सोनभद्र।  घोरावल विकासखंड मुख्यालय के सभागार में  गुरुवार को विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें ब्लॉक के ग्राम प्रधानों, ग्राम विकास अधिकारियों और सफाई कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए खंड विकास अधिकारी गुरुशरण श्रीवास्तव ने कहा कि, बारिश के महीनों में संचारी रोगों के प्रसार की संभावना सर्वाधिक होती है। खास तौर से ग्रामीण इलाकों में साफ सफाई में कमी, दूषित पानी किया और खान-पान की गड़बड़ी और अन्य कई कारणों से विभिन्न प्रकार के संचारी रोग फैलते हैं हैं। संचारी रोगों से बचाव के लिए ग्राम प्रधानों और ग्राम विकास से जुड़े कर्मचारी की विशेष जिम्मेदारी है कि, वे जनसंपर्क और जन जागरण के जरिए ग्रामीणों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक करें गांव में साफ तेजल की उपलब्धता सुनिश्चित करें। जलाशय व नालियों की साफ सफाई लगातार करते रहे। वातावरण की स्वच्छता सुनिश्चित करें। इसके अलावा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, चिकित्सा विभाग एवं बेसिक शिक्षा विभाग से भी समन्वय स्थापित करने पर बल दिया गया। यूनिसेफ के संदीप सरोज प्रशिक्षण देते हुए बताया कि, यह अभियान 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा। शासन द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश के अनुसार गांवों में साफ सफाई, झाड़ियों की कटाई छटाई, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराना, स्टॉप डायरिया कैंपिजन के तहत डायरिया से रोक थाम हेतु लोगो में जागरूकता वा रैली निकालना आदि के बारे में यूनिसेफ के द्वारा बताया गया। इस मौके पर एडीओ पंचायत रामचरण, सेक्रेटरी संजूलता, श्वेता गुप्ता, ग्राम प्रधान गोविंद सिंह, सुरेंद्र तिवारी, अनूप कुमार, रत्नेश, शिवकुमार आदि लोग रहे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *