जो किसी जरूरतमंद को करे रक्तदान वही है सबसे बड़ा महादान-दीपक राठौर 

Share

ललितपुर -जय अम्बे रक्तदान समिति ललितपुर (रजि.) की तरफ से प्रभात चतुर्वेदी ने 18वीं बार किया रक्तदान
रक्त सबसे अमूल्य उपहारों में से एक है जो कोई व्यक्ति दूसरे को दे सकता है। इंसान को जिंदा रहने के लिए खून बेहद जरूरी है। कई बार दुर्घटना या किसी अन्य गंभीर बीमारी के कारण व्यक्ति को रक्त की आवश्यकता पड़ सकती है। और उस समय में जो लोग अपना रक्तदान करने के लिए आगे आते हैं वे वास्तविक जीवन के सुपर हीरो हैं। इसी क्रम में जय अम्बे रक्तदान समिति ललितपुर (रजि.) की तरफ से दो अलग अलग जरूरतमंदों को रक्तदान कराया गया। प्रभात चतुर्वेदी और मोहम्मद अफजल ने रक्तदान किया। रक्तदान करने के बाद दोनों रक्तदाताओं ने कड्हा कि इस दुनिया का सर्वोत्तम दान रक्तदान है जो किसी की जिंदगी को बचा सकता है रक्तदान करना बहुत ही सराहनीय कार्य है क्योंकि रक्तदान करने से हमारे शरीर में नया खून बनता है और हमारा शरीर भी स्वस्थ रहता है इसलिए जब भी जरूरत पड़े किसी जरूरतमंद के लिए तो बिना संकोच किए बिना रक्तदान अवश्य करें। क्योंकि हमारे रक्तदान से किसी की जिंदगी को बचाया जा सकता है। इस मौके पर जय अम्बे रक्तदान समिति ललितपुर (रजि.) के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के युवा नगरध्यक्ष दीपक राठौर, चन्दन सिंह अहिरवार, कर्मचारी यूनियन के जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल रजक (पंचायत राज विभाग) बलराम राज, पंकज चतुर्वेदी, पत्रकार इमरान मंसूरी, रियाज खान आदि मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *