मोहर्रम पर बिजली-पानी दुरुस्त करने की मांग

Share

ललितपुर। हज़रत बाबा सदन शाह के रैन बसेरा पर मोहर्रम ताजिया को लेकर सभी ताजिया दारो ने व बुर्राक बनाने वालो के साथ बैठक का आयोजन किया गया। मोहर्रम कमेटी के सदर रमजान अली दादा की अध्यक्षता में ताजिया दारो के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिस में ताजिया दारों ने कर्बला शरीफ में साफ सफाई व बिजली, लाइटों और पीने का पानी का इन्तजाम नगर पालिका द्वारा हर साल तरह किया जाए जिस से वहाँ पर किसी भी प्रकार समस्या का सामना न करना पड़ा। ताजिया ठन्डे करने के लिये नाव की व्यवस्था हर साल की तरह नगर पालिका द्वारा कराये जाने की बात की हर साल की तरह जिस रास्ते से ताजिया व बुर्का निकलतें है उन रास्तों पर स्ट्रीट लाइट व उन रास्तों को ठीक कराया जाए साथ ही बिजली के तारों ऊंचा कराया जाए। सभी ताजिया द्वारों के मुकाम पर नगर पालिका द्वारा साफ सफाई व चुना आदि डालने की व्यवस्था की जाये। जिन रास्तों से ताजिया निकलना है। उन रास्तों पर पेंडो की डाले और बिजली के तारों की ऊँचा करया जाये। मोहर्रम शरीफ की चांद को 07 तारीख को अलम निकले जायेंगे। चांद की 8 तारीख को बाद नमाज ईशा के बुर्राके निकाले जायेंगी। चांद की 9 तारीख को अपने अपने मुकाम से रात्रि 12 बजे उड़कर घंटाघर पर ताजियादार व बुर्राकों की मिसिल के नम्बर दिये जायेंगे। मोहर्रम शरीफ की चांद की 10 तारीख को बाद नमाज जुहर की नमाज के बाद ताजियादार अपने-अपने मुकामों से उठकर घंटा घर पर इकट्ठे होंगे सदर कांटे होते हुये घण्टा घर पर रुककर बाद में सावरकर चौक होते हुये शाम 8 बजे कर्बला के लिए रवाना होंगे। घंटाघर आजाद चौक सावरकर चौक इमाम चौक पानी की टंकी पर सफाई व्यवस्था की जाए। चारों कॉलोनी में ताजिया उठाने के समय पुलिस प्रशासन की व्यवस्था की जाए ताकि कोई परेशानी न हो और मसौरा खुर्द में भी पुलिस प्रशासन की व्यवस्था की जाए जिसमें ताजिया तारों को परेशानी न उठाना पड़े। इस दौरान हाजी बाबू  बदरुदीन कुरैशी संरक्षक, रमजान अली दादा अध्यक्ष नायब सदर सादिक,अली, सकेट्री मु. कलीम साहब नायब सेकेट्री मुहम्मद नसीम जनरल सेकेंद्री उर्स कमेटी, नायब सदर रज्जब अली खादिम बाबा सदन शाह हमीद मंसूरी साहब जाहिद खां मंसूरी (मा. साहब) मुहम्मद अन्जू बाबा मंत्री मु. इमरान मंसूरी, मीडिया प्रभारी मु. जावेद अली सदन शाह अब्दुल साकिर, सादिक अली मकबूल अबरार  खान सदन शाह आदि मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *