नवनियुक्त एसपी चंद्र मोहन की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय में हुआ पत्रकार संगोष्ठी का किया आयोजन

Share

*भ्रष्टाचार पर पूर्णतया लगाम, कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखना तथा अपराध पर पूर्णतया अंकुश लगाने के साथ-साथ आमजन को न्याय दिलाना रहेगी प्राथमिकता: एसपी चंद्र मोहन।पलवल।पलवल के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन आईपीएस का जिला पलवल में कार्यभार संभालने पर पलवल, हथीन एवं होडल के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक पत्रकार बंधुओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया।  हरियाणा सरकार द्वारा विगत दिनो प्रदेश मे किये गये पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियो के तबादला के आदेशों के तहत आईपीएस अधिकारी चंद्र मोहन का तबादला पुलिस अधीक्षक पलवल के तौर पर किया गया था। इससे पूर्व वह एंटी करप्शन ब्यूरो, हरियाणा में बतौर पुलिस अधीक्षक तैनात थे। जिला पुलिस कप्तान चंद्र मोहन आईपीएस ने सभी पहुंचे पत्रकार बंधुओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि  उनकी प्राथमिकता हमेशा भ्रष्टाचार पर प्रहार, शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखना, क्राइम कंट्रोल के साथ-साथ क्रिमिनल्स के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करना तथा आमजन की पुलिस से सम्बंधित समस्यों का अविलम्ब निपटारा व समाधान करने की रही है। उन्होंने कहा कि जिला में कानून व्यवस्था, अपराध व अन्य गतिविधियों के संबंध में बारीकी से अवलोकन किया जा रहा है। पलवल जिले को अपराध मुक्त बनाने व कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए हर संभव कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान पत्रकारों द्वारा नए कानून के तहत की गई कार्यवाही बारे में पूछे गए प्रश्न के जवाब में एसपी महोदय ने बताया कि जिला पलवल में नए कानून भारतीय न्याय संहिता(BNS) के तहत अब तक दो मामले दर्ज किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि बनाए गए तीनों कानून 21वीं शताब्दी के अनुरूप बनाए गए हैं। नए कानून में समयबद्ध न्याय के लिए माननीय न्यायालय व पुलिस के लिए समय सीमा निर्धारित की गई है। इनमें प्रौद्योगिकी के उपयोग को बढावा दिया गया है तथा एफआईआर प्रक्रिया व पीड़ितों की सुरक्षा को सुव्यवस्थित किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने कई सामाजिक मुद्दों पर पत्रकारों से विस्तार से विचार विमर्श किया। जिले में अपराध और नशे के मुद्दे को लेकर संगोष्ठी में विचार विमर्श किया गया जिसमें पत्रकारों ने भी अपनी राय देते हुए कई अहम बातें रखी और कहा पलवल पुलिस अच्छा काम कर रही है और नशे और अपराध से युवा पीढ़ी को बचाने के लिए पुलिस जो मेहनत कर रही है वो सराहनीय है और जिले भर के पत्रकार भी पुलिस की इस मुहिम में पूरा सहयोग करेंगे जिससे जिले के युवाओं को नशे और अपराध से बचाया जा सके। जिला में बेहतर कानून व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने में आमजन के सहयोग की अपेक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस आमजन की सेवा, सुरक्षा एवं सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहेगी। पुलिस अधीक्षक महोदय ने उपस्थित सभी पत्रकार बंधुओं से अपराध अंकुश में सहयोग एवं पुलिस उपलब्धियों का आमजन के बीच में पहुंचाने बारे अपेक्षा की जिस पर सभी पत्रकार बंधुओं ने सहमति जताई।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *