सपा जिला अध्यक्ष नेपाल सिंह ने किया 26वीं बार रक्तदान

Share

ललितपुर- जय अम्बे रक्तदान समिति ललितपुर (रजि.) की तरफ से समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष नेपाल सिंह यादव ने किया 26वीं रक्तदान किया रक्तदान श्रेष्ठदान व श्रेष्ठ कर्म है और प्रत्येक इंसान को इंसानियत की खातिर अपने जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इंसान द्वारा दान किया गया रक्त किसी जरूरतमंद व्यक्ति के प्राणों की रक्षा करता है और इससे ज्यादा सुकून की बात किसी रक्तदाता के लिए नहीं हो सकती। इसी क्रम में लगातार 17 वर्षों से जरूरतमंदों को ब्लड उपलब्ध कराने वाली जय अम्बे रक्तदान समिति ललितपुर द्वारा ग्राम धमकाना थाना तालबेहट निवासी सरोज देवी पत्नी रूप सिंह जो जिला चिकित्सालय में भर्ती है जिसे डॉक्टर ने रक्त की कमी बताई। ब्लड बैंक में उक्त महिला मरीज का ब्लड ग्रुप उपलब्ध न होने के कारण महिला मरीज के परिजन काफी परेशान एवं चिंतित हो रहे थे क्योंकि महिला मरीज के परिजनों का भी ब्लड ग्रुप महिला के ब्लड ग्रुप से नहीं मिला। जब महिला मरीज के परिजनों ने जय अम्बे रक्तदान समिति के अध्यक्ष दीपक राठौर को फोन के माध्यम से बताया कि हमारे मरीज को ब्लड की आवश्यकता है हमने अपना ब्लड ग्रुप चेक कराया लेकिन हमारा ब्लड ग्रुप हमारे मरीज के ब्लड ग्रुप से नहीं मिला और ना ही उस ग्रुप का ब्लड ब्लड बैंक में उपलब्ध है। महिला मरीज के परिजन की बात सुनकर समिति के अध्यक्ष में तुरंत अपने सहयोगी मित्र समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष नेपाल सिंह यादव से संपर्क किया और संपर्क करने की कुछ ही मिनट में नेपाल सिंह यादव ने ब्लड बैंक पहुंचकर ग्राम धमकाना थाना तालबेहट निवासी सरोज देवी के लिए 26वीं बार रक्तदान करके मानवता की मिसाल पेश की। रक्तदान करने के बाद नेपाल सिंह यादव ने कहा कि किसी जरूरतमंद के लिए रक्तदान करना बड़ा ही सौभाग्य की बात है क्योंकि हमारे द्वारा किए गए रक्तदान से किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है इसलिए जब मौका मिले तो रक्तदान आवश्यक करें। और कहा की रक्तदान करने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है हमारे शरीर में नया खून बनता है। रक्तदान करने से हमें किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं होती है मरीज के परिजनों ने रक्तदाता नेपाल सिंह यादव और समस्त जय अम्बे रक्तदान समिति का हदय से आभार एवं साधुवाद व्यक्त किया और कहा की आज आपकी समिति की वजह से हमारे मरीज को ब्लड उपलब्ध हो सका है जिसके हम सदा आपके आभारी रहेंगे और कहा कि जब भी आपको हमारी जरूरत पड़ेगी तो हम भी आपकी समिति की तरफ से जरूरतमंद के लिए रक्तदान अवश्य करेंगे। इस मौके पर जय अम्बे रक्तदान समिति ललितपुर (रजि.) के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के युवा नगरध्यक्ष दीपक राठौर, चन्दन सिंह अहिरवार, कर्मचारी यूनियन के जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल रजक (पंचायत राज विभाग) बलराम राज, मूरत सिंह यादव, अवधेश यादव, पत्रकार इमरान मंसूरी, पत्रकार विकास सोनी और ब्लड बैंक से आकाश राजपूत मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *