पर्यावरण को स्वच्छ व संतुलित बनाने के लिए वृक्षारोपण जरूरी : अंकित सिंह यादव

Share

वन रेंजर एस एन सिंह ने वन महोत्सव के तहत वृक्षारोपण के लिए  लोगो को किया  जागरूक
रसूलाबाद कानपुर देहात ।वन महोत्सव के तहत रसूलाबाद के ग्राम नैला कटरा में ज़िला पंचायत सदस्य अंकित सिंह यादव द्वारा वन विभाग के रेंजर एसएन सिंह और वन दरोगा साहब लाल और बिरहुन चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार के साथ व्यापक पैमाने पर पौधारोपण किया गया ।क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी सदस्य जिला पंचायत अंकित सिंह ने पौधरोपण  करते हुए कहा कि पौधों का रोपण करके ही पर्यावरण को स्वच्छ संतुलित किया जा सकता है वृक्ष पर्यावरण संतुलन बनाने में प्रबल सहयोगी हैं साथ ही हमें फल फूल व लकड़ियां प्रदान करते हैं पौधों को रोपण करके ही पर्यावरण को स्वच्छ व संतुलित किया जा सकता है । उन्होंने कहा कि वन महोत्सव के आयोजनों में जागरूकता बढ़ाने व लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए सक्रिय रूप से प्रेरित करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है ।अधिक पेड़ लगाकर हम जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने पर्यावरण की रक्षा करने और मानव कल्याण को बढ़ावा देने में मदद कर सकते हैं साथ ही वन महोत्सव उनके लिए विशेष है जो धरती माता से प्यार करते है । उन्होंने गंधर्व इंटर कॉलेज मैदान में पांच दर्जन से अधिक पेड़ लगाकर आम जनता से भी अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया ।वन रेंजर एस एन सिंह ने वन महोत्सव के तहत जनता को  वृक्षारोपण  करने के लिए  जागरूक किया ।इस दौरान वन रेंजर एस एन सिंह  हाकिम सिंह यादव प्रधानाध्यापक बदन सिंह किशन कुमार  अमरीश कुमार वन दरोग़ा साहब लाल यादव सहित सैकड़ों लोग  मौजूद रहे ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *