प्रमुख सचिव लखनऊ के शिकायती पत्र के निर्देश पर बीडीओ ने सम्पर्क मार्ग का लिया जायजा

Share

गाजीपुर। भांवरकोल  क्षेत्र पंचायत के शेरपुर पंचायत के सम्मिलित गांव खुर्द गांव में एक सम्पर्क मार्ग के निर्माण के सम्बन्ध में प़मुख सचिव लखनऊ उ0प़0 को मिले शिकायती पत्र के  निर्देश पर मुख्य बिकास अधिकारी ने मौके पर खंड विकास अधिकारी रामकृपाल यादव को मौके पर भेजा। गुरूवार को मौके पर पहुंचे बीडीओ ने शिकायतकर्ताओं से बातचीत के बाद सम्पर्क मार्ग की कर्मियों को लगाकर उसकी नाप कराई। इस मौके पर शिकायतकर्ताओं ने बीडीओ को बताया कि इस सम्पर्क मार्ग निर्माण नहीं होने से 25 से अधिक परिवारों को बर्षों से आवागमन की दुश्वारियों से रूबरू होना पड़ता है। ऐसे में इस सम्पर्क मार्ग का जनहित में निर्माण बेहद जरूरी है।इस मौके पर बीडीओ रामकृपाल यादव ने  गा़मीणों को आश्वासन दिया  कि शीघ्र ही इस सम्पर्क मार्ग का निर्माण कराया जाएगा। ज्ञात हो कि इस समस्या को लेकर शेरपुर खुर्द गांव निवासी जयशंकर राय एवं विद्याशंकर राय पिछले कई वर्षों से सम्पर्क मार्ग के निर्माण के लिए गा़म पंचायत  सहित जिले के आला अधिकारियों से गुहार लगाई थी। लेकिन निर्माण सम्बन्धी कोई पहल नहीं होने पर निराश होकर प़मुख सचिव लखनऊ को शिकायती पत्र देकर जनहित में उक्त सम्पर्क मार्ग के निर्माण की मांग की थी। इस मौके पर प़धान प़तिनिधी ओमप्रकाश राय मुन्ना, रामजी राय, सोनू राय सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *