दुलदुल कमेटी के अध्यक्ष अख्तर खां ने प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार त्रिपाठी को दुलदुल, ताजिया व अखाड़ा मार्ग से कराया अवगत समय से ताजिया का जुलूस उठाए जाने की कोतवाल द्वारा कही गई बात भदोही। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार त्रिपाठी रविवार को दुलदुल कमेटी के अध्यक्ष अख्तर खां के साथ मोहर्रम के 8वीं तारीख को निकलने वाले दुलदुल जुलूस मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण करते-करते नगर के भरत टाकिज के पीछे स्थित दुलदुल के कर्बला तक गए।
प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार त्रिपाठी ने कहा कि मोहर्रम के 10वीं तारीख को कोशिश करें कि सभी ताजिया दोपहर 2:00 तक नगर के कल्लन शाह तकिया पर पहुंच जाएं। वहां पर सभी ताजिया का नंबरिंग करते हुए समय से कर्बला के लिए जुलूस रवाना हो जाए। ताकि सड़क खाली हो जाए और लोगों को भी इससे कोई दिक्कत न होने पाए।निरीक्षण के दौरान विद्युत तार लटकता हुआ दिखाई देने पर कोतवाल ने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता एके शर्मा से फोन पर बात कर उनको समस्या से अवगत कराया। जिस पर एक्सईएन ने बताया कि विभाग के कर्मचारी ताजिया जुलूस मार्ग के जर्जर तार व जर्जर पोल को बदलने में लगे हुए हैं। एक-दो दिनों में इस समस्या का भी समाधान करा लिया जाएगा।वहीं नगर पालिका परिषद से संबंधित जो भी समस्या सामने दिखी। उसका भी समाधान कराएं जाने के लिए संबंधित वार्ड के सभासदों से बात करने को कहा गया।
इस मौके पर सभासद मो. अनस अंसारी, सुफियान अंसारी, अबरार अहमद, बदरे आलम, फैसल खां, समशाद अहमद व बेलाल खां आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।