वार्ड में गंदगी, जलभराव व डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की शिकायत पर सफाई नायकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही : ईओ अवधेश कुमार

Share

महोबा। जिस किसी वार्ड में गन्दगी, जल भराव और डोर-टू-डोर न होने की शिकायतें मिली तो उस वार्ड के सफाई नायक/प्रभारी सफाईनायक के विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उक्त बात अवधेश कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद महोबा ने वर्षा ऋतु के मद्देनजर नगर में उत्पन्न हुई जलभराव की समस्या के दृष्टिगत सफाई प्रभारी एवं सफाईनायकों की ली गयी बैठक के दौरान कही। सफाईनायकों को निर्देशित करते हुए अधिशासी अधिकारी ने कहा कि अपने-अपने वार्डो में सफाई की सारी व्यवस्थायें सुनिश्चित करें। सफाई कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। अधिशासी अधिकारी ने कहा कि सभी वार्डो में सुबह की सफाई के सारे कार्य प्रातः 8 बजे से पहले पूर्ण कर लिये जाये। आठ बजे के बाद यदि कहीं भी कूड़े का ढेर या गन्दगी नजर आती है तो उसके लिए सम्बन्धित सफाईनायक जिम्मेदार होगें। नाला-नालियों की सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए कहा कि शीर्ष प्राथमिकता के साथ सभी सफाईनायक अपने-अपने क्षेत्र के नाला-नालियों की सफाई हर हाल में ठीक ढंग से कराना सुनिश्चित करें, जिससे जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो। अवधेश कुमार अधिशासी अधिकारी ने सफाईनायकों को आदेशित किया कि डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के रूप में प्रति घर तीस रूपये प्रतिमाह लेना सुनिश्चित करें। अधिशासी अधिकारी स्वयं एवं उनके द्वारा गठित निगरानी टीम अब प्रातः 5.00 बजे से 8.00 बजे तक प्रत्येक वार्ड में हो रहे सफाई कार्यो की निरन्तर समीक्षा करेगी। बैठक में सहायक अभियन्ता विकास शुक्ला, प्रभारी लेखाकार अरूण शुक्ला, स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय के जिला कार्यक्रम प्रबंधक जन्मेजय सिंह, वर्क सुपरवाईजर राजेश त्रिपाठी, प्रभारी सफाई रामसेवक, भूपेन्द्र, प्रभारी अधिष्ठान धनेश कुमार सहित समस्त सफाईनायक एवं प्रभारी सफाईनायक बैठक में उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *