सोनभद्र। शासन के आदेश अनुसार प्रतिबंधित पॉलीथिन पर प्रभावी नियंत्रण हेतु मंगलवार को नगर पालिका परिषद सोनभद्र सीमा अंतर्गत रेहडी, पटरी दुकानदारों सहित समस्त प्रतिष्ठानों पर व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करते हुए छापेमारी की गई। छापेमारी बढ़ौली चौराहा, सिविल लाइन रोड होते हुए पन्नूगंज रोड तक लगभग 55 दुकानों पर की गई। छापेमारी में चार दुकानों से 5 किलो 250 ग्राम प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त करते हुए रुपया- 18000 का चालान जुर्माना लगाया गया। विजय कुमार यादव अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सोनभद्र ने बताया कि, संबंधित दुकानदार को कड़ी चेतावनी दी गई एवं अगली बार प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद होने पर संबंधित के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी। इसी क्रम में शासन के आदेशानुसार प्रतिबन्धित पॉलिथीन पर प्रभावी नियंत्रण हेतु 08.07.2024 को नगर पालिका परिषद सोनभद्र सीमा के अन्तर्गत रेहड़ी, पटरी दुकानदारों सहित समस्त प्रतिष्ठानो पर व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करते हुए छापेमारी की गयी। छापेमारी संकट मोचन मंदिर से बढ़ौली चौराहा तक लगभग 50 दुकानों पर किया गया। छापेमारी में 4 दुकानों से 01.550 कि0ग्रा0 प्रतिबन्धित प्लास्टिक जब्त करते हुए रू- 13000.00 (तेरह हजार) का चालान/जुर्माना लगाया गया।छापेमारी टीम में पालिका के कर्मचारी सुजीत कुमार, सफाई नायक, राजीव कुमार गुप्ता, सूरज मिश्रा, प्रिंस सोनकर, आदेश कुमार पाठक, नीरज कश्यप आदि कर्मचारी शामिल रहें।