ललितपुर- जनपद ललितपुर के विकास खण्ड तालबेहट की ग्राम पंचायत खाँदी में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अर्न्तगत निर्मित पं० दीनदयाल उपाध्याय एकीकृत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन, प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण के का उद्घाटन रामरतन कुशवाहा विधायक सदर ललितपुर के कर कमलों द्वारा किया गया । उद्घाट के पश्चात् प्रशिक्षण केन्द्र पर वित्तीय वर्ष 2024-25 में चयनित ओ०डी०एफ० प्लस माडल बनाये जाने हेतु जनपद जालौन झॉसी एवं ललितपुर के ग्रामों से सम्बंधित ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक एवं सफाई कर्मचारियों का दो दिवसीय आवासीय मण्डल स्तरीय प्रशिक्षण आज से प्रारम्भ किया गया। उद्घाटन में माननीय विधायक, ग्राम प्रधान गणं एवं स्थानीय जनप्रतिनि उपस्थित रहे। उद्घाटन के अवसर पर माननीय विधायक जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रशिक्षण के माध्यम से समस्त ग्राम पंचायतों को कचरा मुक्त बनाने के शासन के प्रयास को फलीभूत किया जायेगा। जनपद में निर्मित प्रशिक्षण केन्द्र से आस पास के जनपद भी लाभान्वित होगे जिससे जनपद ललितपुर के गौरव एवं सम्मान में वृद्धि होगी। पंचायत राज विभाग के कार्यों की सराहना की गयी।प्रशिक्षण प्रदान. करने हेतु राज्य स्तर से नामित प्रशिक्षक मण्डल स्तरीय कन्सल्टेन्ट द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। उक्त प्रशिक्षण द्वारा द्वारा कुल 1741 प्रतिभागियों को माह भर प्रशिक्षणं प्रदान किया जायेगा । प्रथम दिवस में जनपद जालौन के विकास खण्ड डंकोर के 59 प्रतिभागियों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया जा रहा है।सम्पूर्ण प्रशिक्षण ग्राम पंचायत खाँदी के द्वारा आयोजित किया जा रहा है एवं प्रशिक्षण केन्द्र का संचालन भी ग्राम पंचायत खाँदी द्वारा किया जायेगा । सम्पूर्ण प्रशिक्षण केन्द्र का निर्माण एवं प्रशिक्षण आयोजन नवीन मिश्रा जिला पंचायत राज अधिकारी, के दिशा निर्देशन में एवं बृजेश तिवारी, सुश्री, तबस्सुम, इन्द्रेश जिला कन्सल्टेन्ट एवं कन्सल्टिगं इंजीनियर कपिल उपाध्याय एवं राहुल दीक्षित की देख-रेख में सम्पादित किया जा रहा है।
जिला पंचायत राज अधिकारी, ललितपुर।