मृतक के गले पर मिले निशान, कान से बह रहा था खून..फारेंसिक टीम ने मौके पर की जांच परताल
कांधला,थाना क्षेत्र गांव किवाना में कृष्णा नदी के किनाने अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। सूचना पर एसपी शामली सहित पुलिस और फारेंसिक टीम ने मौके पर पंहुचकर जांच परताल की। मौके पर मृतक की पहचान नही हो सकी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।मंगलवार की सुबह थाना क्षेत्र के गांव किवाना में कृष्णा नदी के निकट कुछ किसान अपने खेत पर कार्य करने के लिये जा रहे थे। किसानों ने देखा कि नदी किनारे के निकट एक अज्ञात युवक का शव पडा हुआ है। उन्होने तत्काल पुलिस को मामले की सूचना देकर मौके पर बुला लिया। जिसके चलते एसपी अभिषेक कुमार, एएसपी संतोष कुमार, सीओ कैराना अमरदीप मौर्य सहित भारी पुलिस बल मौके पर पंहुच गया। एसपी शामली ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। फारेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। टीम ने मौके पर पंहुचकर घटना स्थल की गंभीरता से छानबीन की। पुलिस ने मृतक अज्ञात युवक की मौके पर पहचान कराने का प्रयास किया गया। लेकिन मृतक की पहचान नही हो सकी। मृतक युवक की उम्र 25 वर्षीय बताई जा रही है, जिसके गले और कान पर चोट और खून के निशान पाये गए। आंशका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर शव को फेक दिया गया है। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस मामले की कार्रवाही की में जुट गई है।