पशु चोरी करने वाले दो शातिर बदमाश अवैध तमंचा चाकू के साथ गिरफ्तार

Share

थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव भदस्याना  निवासी लक्ष्मण पुत्र धर्मपाल के घेर में पशु चोर घुस गए जिन्होंने किसान के एक भैंस व एक भैसा को चोरी कर छोटा हाथी में भरकर ले जाने लगे जैसे ही पीड़ित किसान की आंख खुली पीड़ित ने शोर मचा दिया शोर की आवाज सुनकर शातिर चोर घबरा गए और छोटा हाथी छोड़कर भाग गए ग्रामीण की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शातिर चोरों को गिरफ्तार किया पशु चोरों की तलाशी लेने पर एक तमंचा जिंदा कारतूस व एक चाकू बरामद हुआ शातिर चोरों ने पूछताछ में अपने नाम जावेद पुत्र इकराम निवासी निडोरी थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद, चमन बंजारा उर्फ सोनू पुत्र मिया जान निवासी मीरपुर थाना खुर्जा जनपद बुलंदशहर हाल पता मुगल गार्डन थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद बहादुरगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया दो पशु शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किए गए हैं

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *