कांधला। बुधवार को थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने जानकारी देते बताया कि एसपी शामली के आदेश पर मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के चलते मंगलवार की रात्रि को क्षेत्र के शिवाला मार्ग स्थित एकता नगर के निकट खाली प्लाट में अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना पर उप निरीक्षक नरेंद्र वर्मा ने पुलिस टीम के साथ छापा मार कार्रवाई करते हुए मौके से आदिल नाम के एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए तस्कर के कब्जे से 130 ग्राम चरस एवं चरस बेचकर कमाए गए 8500 की नगदी तस्कर के कब्जे से बरामद की। बुधवार को पुलिस ने पकड़े गए मादक पदार्थ तस्कर आदिल निवासी नई बस्ती कांधला के विरुद्ध एनडीपीएस की धाराओं में अभियोग दर्ज करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया है।