अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब ने सड़क दुर्घटनाओं में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि

Share

शोक सभा आयोजित कर मृतकों की आत्मा शांति हेतु किया मौन धारण
महोबा। अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब के तत्वाधान में बीते दिनों हुई सड़क दुर्घटनाओं में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दिए जाने बावत शहर के व्यस्ततम आल्हा चौक में एकत्र होकर मृतकों की आत्मा शांति की प्रार्थना की गई। आपको बता दें कि बीते दिनों श्रीनगर, परथनिया व उन्नाव हादसों में कुल मिलाकर 25 लोगों की मौत हो गई थी। श्रीनगर में बाईकों को भिडंत में 8 साल के बच्चे समेत 4 लोग ज़िंदा जल गए थे, परथनियां में 3 जबकि उन्नाव बस दुर्घटना  में 18 लोगों की मौत हो गई थी। दुर्घटना की गंभीरता व संवेदनशीलता को लेकर ज़िले के अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब संगठन के साथ मिलकर दो दर्जन से अधिक पत्रकारों ने मुख्यालय के आल्हा चौक में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान पैदल कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि सभा के आयोजन में दो मिनट का मौन धारण कर सभी पत्रकार साथियों के द्वारा सभी हादसों में मारे गए लोगों की आत्मा शांति की प्रार्थना की गई। सभी उपस्थित साथियों को संबोधित करते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष वहीद अहमद ने कहा कि पत्रकारों की नैतिक जिम्मेदारी है कि ऐसी घटनाओं को प्रकाशित कर जिला प्रशासन को अवगत कराया जाना चाहिए। इसके साथ ही उन अभिभावकों को भी जागरूक किया जाए जो अभिभावक अपने नाबालिग बच्चों और किशोरों (बेटे बेटियों) को वाहन सौंपकर उनके जीवन को खतरे में डालने का काम कर रहे हैं। जिलाध्यक्ष ने आम जनता से अपील की है कि सड़क नियमों का पालन करते हुए हेलमेट और सीटबेल्ट लगाएं साथ ही ओवरस्पीड वाहन चलाने से भी बचें। इस दौरान सगठन के जिलाध्यक्ष समेत संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमाकान्त द्विवेदी, महामंत्री रविंद्र मिश्रा, ज़िला मीडिया प्रभारी अफसार अहमद, पीटीआई के ज़िला संवाददाता शांतनु सोनी, सह मीडिया प्रभारी शहबाज राइन, संगठन सचिव जावेद बागवान, वरिष्ठ पत्रकार मनोज ओझा, भारत समाचार से विष्णु गुप्ता, तेज प्रताप सिंह, जयप्रकाश द्विवेदी, महिला पत्रकार साथी सीता पाल, अजय मिश्रा, वीरेंद्र सक्सेना, सरफराज राइन, कपिल कश्यप, विजय तिवारी, इफ्तेखार उर्फ रिंकू खान
आदि साथी पत्रकार मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *