उग्र होकर गाली-गलौज करने के 11 आरोपी गिरफतार 

Share

आरोपियों द्वारा बारात में सूचना पर गई पीआरवी टीम के साथ किया गया था दुर्व्यवहार व हमला
भदोही। सुरियावां थाना की पुलिस ने पूछताछ के दौरान उग्र होकर गाली-गलौज देने व अशांति फैलाने के कुल-11 आरोपियों को रविवार को गिरफतार कर लिया। आरोपियों द्वारा बारात में सूचना पर गई पीआरवी पुलिस टीम के साथ दुर्व्यवहार व हमला किया गया था। उक्त थाना क्षेत्र के महजूदा चौहान बस्ती में 12 जुलाई की रात्रि में आई बारात में मारपीट की सूचना पर पहुंची पीआरवी पुलिस टीम पर आरोपियों द्वारा एक राय होकर गाली गुप्ता व कार्य सरकार में बाधा पहुंचाते हुए हमलाकर पीआरवी वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। बारातियों व राहगिरों में अफरा–तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया । अशांति फैलाने की घटना के संबंध में आरोपियों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर धारा 191(2), 125, 132, 324(4), (5), 352, 351(3) बीएनएस व 7 सीएलए एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई प्रचलित की गई। आज पंजीकृत अभियोग में पुलिस टीम द्वारा विवेचनात्मक कार्रवाई के क्रम में पूछताछ के दौरान के आरोपी एक राय होकर गाली गलौज देते हुए शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास किए। थाना स्थानीय पुलिस टीम द्वारा मौके पर अशांति फैलाने के कुल 11 आरोपियों- धर्मराज चौहान पुत्र छोटेलाल चौहान निवासी ग्राम नसार थाना हंडिया जनपद प्रयागराज, सूरज चौहान पुत्र फूलचन्द्र चौहान निवासी कछवा बाजार थाना कछवा जनपद मिर्जापुर, सुमारू चौहान पुत्र विजय चौहान, नान्हक चौहान पुत्र भोथू चौहान, दिलीप चौहान पुत्र संतलाल, सुभाष चौहान पुत्र मुनई, राजाराम चौहान पुत्र स्व.सीताराम चौहान, रीता चौहान पत्नी नान्हक चौहान, गीता चौहान पत्नी राजकुमार चौहान, रेखा चौहान पुत्री पंधारी चौहान सभी निवासी ग्राम महजूदा थाना सुरियावां जनपद भदोही व किशन चौहान पुत्र स्व0 शिवपूजन निवासी ग्राम पंचकोशी थाना सारनाथ जनपद वाराणसी को महजूदा से गिरफतार कर लिया गया। सभी को गिरफ्तार कर अन्तर्गत धारा 170, 126, 135 बीएनएसएस की विधिक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जेल भेज दिया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *