दया धर्म ही जीवन का मूल  है -मुनि अविचल सागर

Share

ललितपुर- जैन नगर के अभिनंदनोदय तीर्थ में मुनि अविचल सागर महाराज ने धर्मसभा में दया धर्म को जीवन का मूल बताया और कहा इसके माध्यम से जीवन में शान्ति मिलती है। जैन धर्म के मर्म को बताते हुए मुनि श्री ने संस्कारों को अपने जीवन में उतारने के लिए श्रावकों को प्रेरित किया। धर्मसभा का शुभारम्भ श्रेष्ठीजनों ने आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के चित्र के सम्मुख दीपप्रज्जवलन कर किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से मंदिर प्रबंधक अशोक जैन दैलवारा, प्रतीक इमलिया, सनत जैन खजुरिया, राजेन्द्र जैन थनवारा, मीडिया प्रभारी अक्षय अलया, नरेन्द्र जैन चूना, आनंद जैन अमित गारमेंट, सजल जौली, संजय जैन ककडारी, राजीव चौधरी नरेन्द्र जैन राजश्री, सुरेन्द्र जैन डल्ली आदि मौजूद रहे। महामंत्री आकाश जैन ने धर्म सभा का संचालन करते हुए बताया मुनि श्री अभिनंदनोदय तीर्थ में विराजमान हैं जहां प्रात काल नित्य प्रभु अभिषेक शान्तिधारा एवं मांगलिक प्रवचन मुनि श्री के सानिध्य में होगे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *