ललितपुर शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमराई – बु. वि. सेना 

Share

ललितपुर – बुन्देलखण्ड विकास सेना की एक आवश्यक बैठक  स्थानीय कम्पनी बाग में बुन्देलखण्ड विकास सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में ललितपुर शहर की चरमराई यातायात व्यवस्था और शहर की प्रमुख सड़कों पर आये दिन  लगने वाला जाम  पर गहरी चिन्ता व्यक्त की गई ।बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने कहा कि  यातायात पुलिस की  लापरवाही के चलते शहर की प्रमुख सड़कों पर आये दिन जाम की स्थिति बनी रहती है । यातायात पुलिस यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने की बजाय केवल वाहनों के चालान पर ज्यादा ध्यान देती है । शहर के प्रमुख चौराहों पर ढीले- ढाले होमगार्ड और पी आर डी के जवानों पर यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने का दायित्व सौंपकर यातायात पुलिस इतिश्री कर लेती है । बुन्देलखण्ड विकास सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने कहा कि  शहर के हृदयस्थल घंटाघर से सावरकर चौक होते हुए मवेशी बाजार तक यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है । फल और सब्जियों के ठेले लाईन से सड़क पर खड़े हो जाते है जिससे आवागमन अवरुद्ध हो जाता है और घंटो जाम की स्थिति रहती है । ललितपुर यातायात पुलिस अपना दायित्व सही से नहीं निभा रही है । उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि यातायात पुलिस अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लायें अन्यथा की स्थिति में बु. वि. सेना उग्र आन्दोलन छेड़ने के लिए बाध्य हो जायेगी । बैठक में कदीर खां , राजकुमार कुशवाहा , अमरसिंह बुन्देला , फूलचंद रजक , बी. डी चन्देल , परवेज पठान , प्रदीप पंडित , नंदराम कुशवाहा  , पुष्पेन्द्र शर्मा , प्रदीप साहू , भैय्यन कुशवाहा , हनुमत पहलवान , विनोद साहू  , गफूर खान , अमित जैन , प्रेमशंकर गुप्ता , खुशाल बरार  ,कामता भट्ट ,  आदि मौजूद रहे

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *