बलरामपुर। गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने गैंडास बुजुर्ग के पिडिया बुजुर्ग व बांक भवानीपुर में बाढ़ प्रभावितों हेतु लगाए गए विशेष मेडिकल कैंप का निरीक्षण किया। कैंप में मरीजों को मेडिकल किट, ओआरएस पैकेट , क्लोरीन टैबलेट का वितरण किया गया।मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सभी बाढ़ प्रभावित ग्रामों में मेडिकल कैंप लगाया जा रहा है। सभी बाढ़ प्रभावित लोगों को मेडिसिन किट, ओआरएस पैकेट , क्लोरीन टैबलेट आदि का वितरण किया जा रहा है साथ ही मच्छर रोधी दवा का छिड़काव भी किया जा रहा है।सीएमओ ने बताया की आज कुल 34 बाढ़ प्रभावित गांवों में विशेष मेडिकल कैंपों का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 4965मेडिकल किट , 49650 क्लोरीन टैबलेट , 24825ओआरएस पैकेट का वितरण किया गया। सीएमओ ने कहा कि बाढ़ के कारण होने वाले जलजनित , मच्छरजनित बीमारियों व अन्य संक्रामक रोगों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु स्वास्थ्य विभाग कटिबद्ध प्रयत्नशील है। सीएमओ ने बताया कि मच्छर जनित बीमारियों में डेंगू एक जानलेवा बीमारी है।डेंगू के प्रमुख लक्षणों में तेज बुखार , सिर दर्द, पीठ एवम् जोड़ों में दर्द , आंख घूमने में दर्द , शरीर पर लाल चकत्ते मसूड़ों व नाक से खून आना है।डेंगू एडीज मच्छर के काटने से फैलता है, एडीज मच्छर साफ पानी के बर्तनों , कूलर एवम् बेकार पड़ी वस्तुओं में पनपता है और ये दिन में काटता है । यदि आपको लक्षण दिखाई देता है तो तत्काल निकटतम राजकीय चिकित्सालय में खून का निःशुल्क जांच करवाएं , घबराएं नहीं, चिकित्सक से परामर्श लें। मच्छरों से बचाव हेतु पानी की टंकी और बर्तनों को ढक कर रखें,पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहने, मच्छरदानी के अंदर सोएं , खिड़की और दरवाजों पर जाली लगवाएं।मौके पर डॉ शोएब अहमद,जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, बीसीपीएम त्रिलोकी यादव, आदि मौजूद रहे।