बलरामपुर/ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने हरिहरगंज में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगो को मेडिकल किट का वितरण किया। उन्होंने बताया कि बरसात में कीड़े मकोड़ों से सावधान रहें और कुछ बातों का ध्यान रखें। अंधेरे में बिना टार्च न जाएं , नंगे पैर न चलें। जूते पहनने से पहले उनको छड़ी से हिलाकर देख लें। खाद्य पदार्थों को खुला न छोड़े । पावदानों व पलंग के नीचे नियमित रूप से सफाई करें। जमीन पर न सोएं, दीवारों के छेद को बंद करें। घर के आसपास साफ सफाई रखें और मच्छरों को न पनपने दें। सीएमओ ने बताया कि आज कुल 19 विशेष मेडिकल कैंप लगाया गया, जिसमें 2379 मेडिकल किट, क्लोरीन टैबलेट 11281, ओआरएस पैकेट 5983 वितरित किया गया।