सभासद ने अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन शॉप पर जांच कर ठेकेदारी खिलाफ कार्रवाई की मांग की 

Share

कांधला नवनिर्मित सड़क जो लगभग 80 लाख रुपए में तैयार हुई पांच माह भी नही चली सभासद ने अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जांच कर ठेकेदार के खिलाफ़ कार्यवाही की मांग की।कस्बे के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज से मरकज वाली मस्जिद तक सड़क बनाई गई थी जिसका कार्य जनवरी में शुरू हुआ था इस सड़क के लिए अनुमानित लागत 80 लाख़ रूपिए थी। जिस समय सड़क का कार्य चल रहा था तब कस्बे के कुछ मौजूदा सभासदों ओर नागरीको ने ने सड़क मानकों के विपरीत बनाए जाने को लेकर प्रदर्शन भी किया था जिसको तरूण मित्र समाचार पत्र ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था और जिलाधिकारी द्वारा सड़क सामग्री के सैंपल भी मंगाए गए थे।कस्बे के चेयरमैन नजमुल इस्लाम ने उस समय कैमरे पर आकर कहा था कि सड़क को हमने देखा है और सड़क मानकों के साथ ही बन रही है ये कस्बे की सबसे अच्छी सड़क होगी जो 40 साल चलेगी सभासदों के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा था कि ये राजनीती है और राजनीती में ऐसा होता रहता है। उस समय जब सड़क बनाने वाले ठेकेदार से बात हुई तो ठेकेदार का कहना था कि वो डिग्री धारक है ओर उसको मालूम है कि केसे काम होता हैं। ये सड़क पांच महीने में ही एक बार फिर से विवादो में आ गई कारण है पहली बारिश में ही सड़क में जगह जगह पर गड्ढे हो गए जिसको नगर पालिका की ओर से बुधवार को को जिस दिन साप्ताहिक बंदी होती हैं आनन फानन में आरसीसी की सड़क पर तारकूल डालकर उपर से बजरपुर डाल दिया गया जिससे की सड़क की कमी को छुपाया जा सके।वार्ड के मौजूदा सभासद जुनैद मुखिया ने इस पर संज्ञान लेते हुए अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर सड़क की जॉच कर ठेकेदार पर कार्यवाही की मांग की ये तो अच्छी बात है लेकिन चेयरमैन नजमुल इस्लाम की उस बात का क्या होगा जो उन्होंने 40 साल सड़क चलने की बात कही हुई है और चुनाव के समय नागरीको से जो वादे किए एक सुंदर और विकासशील कांधला बनाने की तो इस तरह केसे पूरी होगी। चेयरमैन कांधला ने एक ठेकेदार को कार्य समय पर ना करने के कारण नोटिस दिया था कि उनकी ब्लेकिस्टिड किया जाएगा अब देखना ये है कि इस ठेकेदार जिसकी बनाई सड़क पांच महीने भी नहीं चली क्या कार्यवाही की जाएगी


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *