कांधला, स्टेपिंग स्टोन ट्रस्ट के तत्वावधान में, प्रोजेक्ट दिशा के माध्यम से 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों को करिअर काउंसलिंग प्रदान की गई। यह आयोजन यूनीक इंटर कॉलेज, में संपन्न हुआ। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में करिअर काउंसलर अर्सलान, सादफ और उबैद उपस्थित थे, जिन्होंने छात्रों को विभिन्न करिअर विकल्पों और उनके भविष्य की योजना बनाने में मार्गदर्शन किया। संस्थापक, मोहम्मद शादाब, अर्सलान, सदफ और उबैद ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया और छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरित किया। मोहम्मद शादाब ने कहा, ष्हमारा उद्देश्य हर छात्र को उनके सपनों को साकार करने में सहायता करना है। च्तवरमबज क्पेीं के माध्यम से हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि छात्रों को सही दिशा में मार्गदर्शन मिले ताकि वे अपने करिअर में सफल हो सकें। अर्सलान ने कहा, छात्रों के करिअर मार्गदर्शन के लिए यह एक महत्वपूर्ण पहल है। हम चाहते हैं कि हर छात्र को उसकी रुचि और क्षमताओं के अनुसार सही करिअर विकल्प चुनने में सहायता मिले। इस दौरान प्रधानाचार्य आफताब खान, कॉलेज मैनेजर, राशिद मंसूरी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे। परिचय- कांधला में कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं को जानकारी देते अतिथि