फुपुक्टा के 26 सूत्रीय  मांग को लेकर धरना- प्रदर्शन की बनाई गई रणनीति

Share

बलरामपुर,/ महाविद्यालय के पुस्तकालय सभागार में एम.एल.के. (पी.जी.) कॉलेज   शिक्षक संघ के आम सभा की एक आवश्यक बैठक हुई जिसमें फुपुक्टा के आह्वान पर दिनांक 31.07.2024 को उच्च शिक्षा निदेशालय प्रयागराज में होने वाले धरना प्रदर्शन के बारे में विचार विमर्श किया गया और अधिक से अधिक संख्या में धरने में पहुंचने की रणनीति बनाई गई। पुरानी पेंशन, फीडर कैडर का लाभ, नोशनल इंक्रीमेंट, पी-एचडी का इंक्रीमेंट , विज्ञापन संख्या 47 का स्थाईकरण, सेवानिवृत्ति की आयु 65 वर्ष, बायोमैट्रिक अटेंडेंस की बाध्यता को समाप्त करना, परीक्षा फीस में से आंतरिक मूल्यांकन के 25% हिस्से को महाविद्यालय के वापस करने, स्थानांतरण में एनओसी की बाध्यता समाप्त करने जैसे फुपुक्टा के 26 सूत्रीय मांगों पर विचार विमर्श किया गया । कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय शिक्षक संघ के महामंत्री डॉ शिवमहेंद्र सिंह ने किया। कोषाध्यक्ष डॉ ऋषि रंजन पांडे  ने विगत वर्षों में खर्च का लेखा-जोखा दिया एवं निदेशालय जाने हेतु व्यवस्था के लिए लोगों से अधिक से अधिक सहयोग करने की अपील की।  कार्यक्रम में सुआक्टा अध्यक्ष प्रोफेसर विमल प्रकाश वर्मा ने विभिन्न मांगों पर प्रकाश डालते हुए लोगों द्वारा विगत वर्षों में धरना प्रदर्शन के कारण सरकार का ध्यान आकर्षित करने में मिली  सफलता से लोगों को अवगत कराया एवं पूरे उत्साह के साथ धरना प्रदर्शन में भाग लेने का अनुरोध किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता  महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रोफेसर प्रकाश चंद्र गिरि ने किया। अध्यक्ष प्रोफेसर गिरि ने महाविद्यालय स्तर की समस्याओं के लिए सभी  शिक्षकों से राय मांगी एवं उनके सुझाव के आधार पर संबंधित से वार्ता करके शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *